सीवान जेल में बंद अपराधी कैलिफोर्नियम तस्करों को कर रहा था गाइड

गोपालगंज. सीवान जेल में बंद अपराधी कैलिफोर्नियम लेकर आने वाले तस्करों को फोन पर गाइड कर रहा था. पुलिस के सामने यह पोल खुलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाइअलर्ट हो गयी हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:31 PM

गोपालगंज. सीवान जेल में बंद अपराधी कैलिफोर्नियम लेकर आने वाले तस्करों को फोन पर गाइड कर रहा था. पुलिस के सामने यह पोल खुलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाइअलर्ट हो गयी हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. छोटेलाल प्रसाद के मोबाइल पर लगातार सीवान जेल से फोन आने की बात सामने आयी है. पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंचने के बाद कैलिफोर्नियम की आपूर्ति करने वाले की तलाश में जुट गयी है. आपूर्तिकर्ता का मोबाइल बंद होने से उसका सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा. गुजरात पुलिस की टीम भी बिहार पुलिस के सहयोग में जुट गयी है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. कैलिफोर्नियम को अमेरिका व रूस तैयार करते हैं, जिसे समझौता के तहत अन्य देश को उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में कैलिफोर्नियम इन तस्करों के पास कहां से पहुंचा, क्या विदेश से इनका कनेक्शन है या फिर देश के किसी बिजली उत्पादन केंद्र या परमाणु अनुसंधान केंद्र से चोरी किया गया है, यह अबतक जांच में साफ नहीं हो सका है. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से पहुंची एसएफएल टीम की जांच से ही स्थिति स्पष्ट होगी. सूत्रों ने बताया कि विदेश से तस्करी होने की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version