सांस्कृतिक कार्यक्रम की सरस्वती वंदना से शुरुआत, तो गजल से होगा समापन

15 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से अंबेडकर भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से होगी, तो गजल से समापन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:29 PM

गोपालगंज. 15 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से अंबेडकर भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से होगी, तो गजल से समापन होगा. सोमवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कलाकरों की स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग में जिले के अलग- अलग जगहों से 20 टीमें पहुंचीं. सभी ने अपनी प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडली ने सभी प्रस्तुतियों को बारीकी से देख मार्किंग की. मिले मार्क के आधार पर 12 कार्यक्रमों का चयन किया. वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य तथा सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक ने चयनित कार्यक्रमों की सूची जारी की. बताया गया कि डीएम मो. मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शुरुआत में बिहार विकास विद्यालय की छात्राएं शुरू में सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगी. इसके बाद अलग- अलग देशभक्ति तथा लोकगीत, नृत्य तथा झांकी प्रस्तुत की जायेगी. अंत में हाइस्कूल जमुनहां के छात्रों के द्वारा वक्त का ये परिंदा…. गजल की समूह प्रस्तुति देंगे. स्क्रीनिंग के मौके पर राजू सिन्हा, संगीत शिक्षक नागेंद्र सिंह, सुषमा कुमारी, विमलेश कुमार सिन्हा, सामान्य शाखा के मो. आतिफ अशरफ, स्काउट-गाइड के रवि कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version