कोरोना के बहाने साइबर शातिर कर रहे ठगी

गोपालगंज : प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के बाद अधिवक्ता आनंद बिहारी सिन्हा के मोबाइल पर फोन आया. हेलो सर…कोरोना के कारण बैंक कुछ दिन के लिए बंद होने वाले हैं. आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, जल्दी से कार्ड और खाता के नंबर बता दें ताकि उसको अपडेट कर दिया जाये. वकील साहब […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 2:43 AM

गोपालगंज : प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के बाद अधिवक्ता आनंद बिहारी सिन्हा के मोबाइल पर फोन आया. हेलो सर…कोरोना के कारण बैंक कुछ दिन के लिए बंद होने वाले हैं. आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, जल्दी से कार्ड और खाता के नंबर बता दें ताकि उसको अपडेट कर दिया जाये. वकील साहब तो समझ गये कि साइबर फ्रॉड है. उन्होंने जब पूछताछ करना शुरू किया तो फोन काट दिया. यह एक नमूना मात्र है. जी हां, अगर किसी अनजान नंबर से आपके मोबाइल फोन पर इस तरह की कॉल आती है तो सतर्क हो जाएं. ऐसा न हो कि आप भी साइबर शातिर के झांसे में फंसकर ठगी का शिकार हो जाएं और आपके खाते से रकम ही गायब हो जाये.

कोरोना वायरस के बहाने अलग-अलग तरीके से झांसा देकर साइबर शातिर इन दिनों लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. तमाम लोग अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब और स्मार्ट फोन के जरिए ही काम कर रहे हैं. इस स्थिति का लाभ उठाकर साइबर शातिर लोगों के पास तरह-तरह के लिंक भेजकर जालसाजी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी साइबर अटैक से सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं.इस तरह जाल में फंसा रहे शातिर-पीएम केयर फंड, सीएम केयर फंड से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर कर रहे जालसाजी.-अलग-अलग मोबाइल कंपनी के नाम से मुफ्त डॉटा का लालच देकर एप डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट भेजी जा रही.- कोरोना वायरस से बचने और उसे भगाने के नाम पर फर्जी मेडिकल उपकरण का लिंक भेजकर लोगों को निशाना बना रहे.

लॉकडाउन के दौरान घर बैठकर पैसा कमाने और बैंक बंद होने का भी झांसा देकर शातिर लोगों को फंसा रहे.इस तरह बरतें सावधानी-केयर फंड में दान देने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाकर जानकारी करें.- मुफ्त डॉटा, घर बैठे नौकरी और मेडिकल उपकरण के झांसे में बिल्कुल न फंसें.- अनजान नंबर से कॉल करके प्रलोभन देने वालों के लालच में न आएं.- बैंक खाता और एटीएम कार्ड की जानकारी किसी से भी शेयर न करें.- धोखाधड़ी की कोशिश करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत करें.सावधान रहने की जरूरतएसपी मनोज कुमार तिवारी का इस संबंध में कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर भी साइबर शातिर झांसा देकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे लोगों से बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से इसके बारे में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version