Loading election data...

किसानों को लुभाते रहे आसमान में काले बादल, बारिश का इंतजार

सोमवार को सावन की शुरुआत होने के साथ ही काले-काले बादलों ने किसानों को खूब लुभाया. किसान बारिश का इंतजार करते रह गये. कुछ हिस्सों में दो एमएम बारिश भी हुई. लेकिन सावन झूमकर नहीं बरसा. इससे किसानों की रोपनी प्रभावित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:55 PM

गोपालगंज. सोमवार को सावन की शुरुआत होने के साथ ही काले-काले बादलों ने किसानों को खूब लुभाया. किसान बारिश का इंतजार करते रह गये. कुछ हिस्सों में दो एमएम बारिश भी हुई. लेकिन सावन झूमकर नहीं बरसा. इससे किसानों की रोपनी प्रभावित हो रही है. सुबह से दिन भर धूप-छांव चलता रहा. पुरवा हवा 21 किमी के रफ्तार से चलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. आर्द्रता के 71% रहने से लोग पसीना से तरबतर होते रहे. कूलर, पंखा बंद होते ही लोग बेचैन हो जा रहे थे. दिन का तापमान 36.1 तो रात का पारा 28.9 डिग्री दर्ज की गयी. गर्मी लोगों को परेशान करती रही. रात में गर्मी के कम नहीं होने से लोगों की रात की नींद पूरी नहीं हो पा रही है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस बार सावन माह में भी झमाझम बारिश की संभावना कम है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाएं यूपी में ऊपर की ओर एक दूसरे से नहीं टकरा सकी हैं. इससे गोपालगंज में विंड शेयर जोन नहीं बन सका है और इस कारण ही बारिश वाले बादलों का झुंड भी नहीं बन पाया और तेज बारिश अटक गयी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले रविवार तक जिले के कुछ हिस्सों में पांच से आठ मिमी बारिश हो सकती है. लगातार बारिश की उम्मीद कम है. बारिश वाले बादलों का झुंड यानी ट्रफ लाइन ऊपर नहीं आ पा रही है. इससे बारिश झमाझम नहीं हो रही है. उसमें छिटपुट बारिश होने की बात कही गयी है. जून से लेकर अभी तक इस बार सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version