काफी इंतजार के बाद चंदन टोला पहुंचे डीडीसी, ग्रामीणों में खुशी

काफी इंतजार के बाद शनिवार को डीडीसी नवादा पंचायत के चंदन टोला पहुंचे. देर से ही सही, डीडीसी के चंदन टोला पहुंचकर ग्रामीणों से मिलने तथा रेलवे लाइन का निरीक्षण करने से ग्रामीणों में एक बार फिर से ढाला चालू होने की उम्मीद जगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:16 PM

बरौली. काफी इंतजार के बाद शनिवार को डीडीसी नवादा पंचायत के चंदन टोला पहुंचे. देर से ही सही, डीडीसी के चंदन टोला पहुंचकर ग्रामीणों से मिलने तथा रेलवे लाइन का निरीक्षण करने से ग्रामीणों में एक बार फिर से ढाला चालू होने की उम्मीद जगी है. मौके पर डीडीसी ने ग्रामीणों को ढाला चालू कराने के बारे में आश्वासन दिया तथा कहा कि रेलवे का मामला है. जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ है और हमारा प्रयत्न है कि ग्रामीणों के लिए चंदन टोला का ढाला खुलवा दिया जाये ताकि यहां की समस्या दूर हो. डीडीसी ने मुखिया दिलीप कुमार, सरपंच हरिहर सिंह, समाजसेवी झुन्ना श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि वे प्रखंड के बीडीओ को एक आवेदन पुन: देते हुए यहां की पूरी स्थिति की जानकारी अंकित करें तथा उसकी एक प्रति डीडीसी कार्यालय को देना भी सुनिश्चित करें. ढाले से संबंधित प्रतिवेदन रेलवे को भेज कर ढाला खोलने की अनुशंसा आधिकारिक स्तर पर की जायेगी. डीडीसी के चंदन टोला आने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी. गौरतलब है कि चंदन टोला में आमान परिवर्तन के बाद रेलवे द्वारा ढाला को बंद कर दिया गया था. इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी थी तथा दर्जनों पशु तथा आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की मौत रेल ट्रैक पार करते समय हो गयी थी. ग्रामीणों ने रेलवे ढाला खोलने को लेकर अधिकारियों के दर के चक्कर लगाये, आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ, तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया. तब जाकर विभाग ने ग्रामीणों की बात सुनी और डीडीसी ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए शनिवार को चंदन टोला पहुंचे. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version