लाछपुर नहर से तीसरे दिन मिला लापता एक किशोरी का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरी रही हथुआ वितरणी नहर में लापता दो किशोरियों में से एक का शव एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह नहर से बरामद कर लिया. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर में शव को तैरते हुए देखा तुरंत प्रशासन को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:27 PM
an image

कुचायकोट. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव से गुजरी रही हथुआ वितरणी नहर में लापता दो किशोरियों में से एक का शव एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह नहर से बरामद कर लिया. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर में शव को तैरते हुए देखा तुरंत प्रशासन को सूचना दी. मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाल लिया. बरामद शव रामदेव शाह की 12 वर्षीय पुत्री छठी कुमारी का है. दूसरे शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सीओ मणि भूषण कुमार तथा एसआइ दीपक कुमार की देखरेख में तलाश शुरू की. समाचार लिखे जाने तक खोज कराने में जुटे रहे. पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ लाछपुर गांव के पास नहर पुल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. छठी कुमारी रामदेव गोंड की तीन बेटियों में सबसे बड़ी थी. मां सरस्वती देवी दहाड़े मार कर रो रही थी. आसपास के लोगों की भी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. बुधवार की शाम लाछपुर गांव की पांच किशोरियां गांव के सामने बड़ी कैनाल नहर में नहाने के दौरान डूब गयीं. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन किशाेरियों को बाहर निकालने में सफलता पायी. वहीं दो किशोरियां लापता थीं. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और गुरुवार को पूरे दिन नहर में किशोरियों की तलाश की. दूसरी लापता किशोरी लाछपुर गांव के दिलीप खरवार की पुत्री शशिबाला कुमारी है, जिसकी तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version