28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वरपट्टी में दो दिनों से लापता बुजुर्ग किसान का चंवर में मिला शव

विशंभरपुर थाने के ईश्वर पट्टी गांव के चंवर से रविवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान इसी थाने के टोला सिपाया गांव के पचास वर्षीय दिनेश तिवारी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सासामुसा. विशंभरपुर थाने के ईश्वर पट्टी गांव के चंवर से रविवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान इसी थाने के टोला सिपाया गांव के पचास वर्षीय दिनेश तिवारी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रविवार की सुबह गांव के किसान अपने खेत की तरफ गये थे. खेत में वृद्ध का शव पड़ा था. खेत में शव होने की सूचना पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गयी. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर विश्वंभरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद किया. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत जहर खाने से होने की आशंका है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. बुजुर्ग दो दिन पहले घर से निकला था. उसे कुचायकोट में देखा गया था. घटनास्थल से पुलिस पानी की बोतल बरामद की है. दिनेश तिवारी ने वहां वोमिटिंग भी की थी. उधर ग्रामीण क्षेत्र में बुजुर्ग की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम बुलायी. फॉरेंसिक टीम के वैज्ञानिक घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और बिखरे साक्ष्य को इकट्ठा कर सैंपल लिया गया. फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि मौत के पीछे कोई साजिश थी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें