22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंकीखाल में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

स्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ था. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ था. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान स्व. सौदागर राम के बेटे प्रभुनाथ राम के रूप में की गयी है. वहीं मौके पर पहुंच कर गोपालगंज से एफएसएल की टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है. शुक्रवार की सुबह गांव के लोग अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एक पेड़ से एक अधेड़ का शव लटका हुआ दिखायी दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसका गांव थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर को सूचना दी गयी. ग्रामीणों द्वारा शॉप मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष शमशाद रजा और दारोगा स्वीटी कुमारी बंकी खाल पूरब टोला में पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पेड़ से उतारा गया. उसे पुलिस ने पेड़ से उतारने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे, जबकि पुलिस सुसाइड मान कर जांच में जुटी है. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कटे या मारपीट का निशान नहीं पाया गया. समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी नहीं करायी गयी थी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है. इधर अधेड़ के शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी मुगलावती देवी, बेटी ऊषा कुमारी, बेटी ममता देवी, पुष्पा देवी व बेटे भोला राम, वीरू राम, वीरेश कुमार राम का बुरा हाल था. थाना क्षेत्र के बंकी खाल में पेड़ अधेड़ का शव बरामद होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गांव में पहुंचकर एफएसएल की टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. टीम के सदस्यों ने पेड़ की लंबाई-चौड़ाई तथा घटना में प्रयुक्त की गयी रस्सी और ऊंचाई की सघनता से जांच-पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें