Gopalganj News : कविलासपुर नहर के पास मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
बहन की परीक्षा से घर लाने के लिए निकले युवक की हत्या कर शव को थावे थाने के कबिलसवा के पास गंडक नहर के पास फेंक देने का आरोप परिजनों ने लगाया है. मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव के गौतम यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव है.
थावे/उचकागांव. बहन की परीक्षा से घर लाने के लिए निकले युवक की हत्या कर शव को थावे थाने के कबिलसवा के पास गंडक नहर के पास फेंक देने का आरोप परिजनों ने लगाया है. मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के खास परसौनी गांव के गौतम यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात कह रही है. उधर मृत युवक के पिता गौतम यादव, मां सुनीता देवी, भाई पवन यादव, श्लोक कुमार, बहन खुशबू कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस परिजनों के आरोपों की जांच करने की बात कह रही है. थावे के थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम द्रष्टया हादसा के प्रमाण मिले हैं. पुलिस हर बिंदु की सघन व बारीकी से जांच कर रही है.
सेंटर से बहन को लाने के लिए घर से निकला था
परसौनी खास गांव निवासी गौतम यादव केका 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बुधवार को अपनी बहन खुशबू कुमारी को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए गोपालगंज गया था, जहां शहर के मिल रोड स्थित परीक्षा केंद्र पर अपनी बहन को पहुंचाने के बाद सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए घर आ गया. मूर्ति विसर्जन के बाद बुधवार की शाम फिर वह अपनी बहन को घर लाने के लिए गोपालगंज के लिए घर से निकल गया, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इसी दौरान बुधवार की रात करीब आठ बजे थावे पुलिस को सूचना मिली कि कबिलासपुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. पुलिस ने मृत युवक व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसके बाद परिजन को इस बात की जानकारी मिली.पहले से ही मिल रही थी धमकी
गुरुवार को पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. परिजनों का आरोप है कि सूरज कुमार यादव को पहले से धमकी मिल रही थी और उसे साजिश के तहत अपहरण करके हत्या की गयी है. परिजनों के मुताबिक सूरज कुमार के गले पर नाखून का निशान पाया गया है. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. साजिश के तहत दिन में हत्या करने के बाद रात में पुलिस से बचने के लिए नहर किनारे शव को फेंका गया है. परिजनों की मानें तो सुरज अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. वह आइटीआइ की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है