Gopalganj News : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग
गोपालगंज में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और सचिव ने दवा की अवैध ऑनलाइन बिक्री और कोविड गाइडलाइन को रद्द करने की मांग की है. एसोसिएशन ने मांग की है कि दवा की बिक्री और वितरण के लिए प्रिस्क्रिप्शन सहित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.
गोपालगंज. गोपालगंज में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह और सचिव रवि कुमार ने राष्ट्रीय आंदोलन का समर्थन करते हुए दवा की अवैध ऑनलाइन बिक्री और कोविड गाइडलाइन को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी अब सामान्य हो चुकी है और गाइडलाइन का दुरुपयोग हो रहा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि दवा की बिक्री और वितरण के लिए प्रिस्क्रिप्शन सहित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही, जन स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन दवा बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जाये. राष्ट्रीय संगठन एइओसीडी और राज्य संगठन ने भी इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. संगठन के अनुसार, यह कदम जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है