27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue In Bihar: दिल्ली-गुजरात और यूपी से लौटे 11 कामगार डेंगू के हुए शिकार, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

Dengue In Bihar: गोपालगंज जिले में त्योहार का सीजन शुरू होते ही डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. डॉक्टरों ने कहा, डेंगू से दूसरे राज्यों में पीड़ित होने के बाद इलाज के लिए लौटें मरीज

Dengue In Bihar: गोपालगंज जिले में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. दूसरे राज्यों में काम कर रहे गोपालगंज के श्रमिक डेंगू से बीमार होकर घर लौट रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में डेंगू के 11 नये मरीज मिले, जो दिल्ली, गुजरात, यूपी के कामगार हैं. कंपनियों में काम करने के दौरान डेंगू से पीड़ित होने के बाद इलाज के लिए घर लौटे हैं. सदर अस्पताल में जांच और इलाज होने के बाद सभी को घर भेज दिया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मीरगंज में डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर अलर्ट मोड में आया नगर परिषद

उचकागांव मीरगंज में डेंगू और मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों के मच्छरों के रोकथाम के लिए नगर पार्षद प्रशासन अलर्ट मोड में कम कर रहा है. एक तरफ जहां सार्वजनिक स्थानों से लेकर नगर परिषद के गालियों तक साफ सफाई तथा कचरा उठाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पूरे नगर क्षेत्र में लार्वा व मच्छर रोधी दावों का लगातार छिड़काव कराया जा रहा है. नगर परिषद के कर्मी शहरी इलाके में साफ-सफाई के साथ-साथ डेंगू के लार्वा और मलेरिया के मच्छरों के रोकथाम के लिए जलजमाव वाले इलाके में छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही शाम के समय में फॉगिंग भी कर रहे हैं.

त्योहार का सीजन शुरू होते ही डेंगू का प्रकोप

बता दे कि वर्ष-2022 में बरसात की मौसम में मीरगंज नगर क्षेत्र में डेंगू ने अपना भयानक प्रकोप दिखाया था. जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी. वहीं, एक सौ से अधिक लोगों का इलाज गोरखपुर, पटना सहित विभिन्न स्थानों पर कराया गया था, जिससे लोगों की जान बच पायी थी. इसके बाद मीरगंज नगर परिषद द्वारा शहर में मच्छर रोधी दावों के छिड़काव को लेकर वृहद पैमाने पर योजना चलायी गयी थी. नगर परिषद के काफी मेहनत और परिश्रम के बाद मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र डेंगू के चपेट से बाहर निकल सका था. इसको लेकर इस वर्ष मीरगंज नगर पार्षद प्रशासन अलर्ट मोड़ में कम कर रहा है. जिससे नगर क्षेत्र को डेंगू और मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों के मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए हर पहलू पर काम किया जा रहा है.

Also Read: Siwan News: सीवान में अपराधियों ने गोलियों से युवक को भूना, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत

तालाबों की सफाई पर विशेष जोर

मीरगंज शहर के अलग-अलग मुहल्ले में तालाबों में जमा पानी के निकासी तथा सफाई पर नगर परिषद विशेष जोर दे रहा है. इसके साथ ही जल्द जमा वाले इलाके में लगातार ब्लीचिंग पाउडर और मच्छर रोधी दावों का छिड़काव कराया जा रहा है. मीरगंज शहर के प्रज्ञा नगर, स्टेशन रोड, हरखौली, मिल रोड सहित विभिन्न तालाबों की सफाई बड़े पैमाने पर करने का काम शुरू किया गया है.

बोलीं सभापति

मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. नगरवासियों के स्वास्थ्य के प्रति नप द्वारा योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें