सदर अस्पताल के गेट पर पनप रहा डेंगू का लावा, बढ़ा खतरा
गोपालगंज : सदर हॉस्पिटल की गेट पर जमा नाले का गंदा पानी संक्रमण को दावत दे रहा. गंदगी के बीच जमा हुए पानी में डेंगू का लावा भी पनप रहा.
गोपालगंज : सदर हॉस्पिटल की गेट पर जमा नाले का गंदा पानी संक्रमण को दावत दे रहा. गंदगी के बीच जमा हुए पानी में डेंगू का लार्वा भी पनम रहा. साफ-सफाई की मुक्कमल इंतजाम नहीं होने के कारण इलाज कराने आये मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा भी हो सकता है.
अस्पताल कर्मियों का कहना है कि महीनों से बारिश और नाले का गंदा पानी अस्पताल परिसर में जमा है. इसी रास्ते से होकर सिविल सर्जन, एसीएमओ, उपाधीक्षक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित सभी बड़े अधिकारी अपने कार्यालय में आते-जाते हैं.
मरीजों ने भी साफ-सफाई नहीं होने की कई बार शिकायत की, बावजूद इसके परिसर में जमा पानी और गंदगी की सफाई नहीं कराया गया. इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक और कोरोना की सैंपल कलेक्शन सेंटर के पास भी फैली गंदगी संक्रमण को दावत दे रही है.
सोमवार को ओपीडी में इलाज कराने आयी महिला सोनी देवी, मीना देवी, राम कुमार, राजू कुमार ने बताया कि पिछले महीने से ही अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी जमा है. अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन अब तक साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण पैदल आने-जानेवाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.
posted by ashish jha