Loading election data...

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा में, जहां उनके दर्शन के लिए यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. वहीं, भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा का रथ पुरानी परंपरा के अनुसार भक्तों ने खींचा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:08 PM

गोपालगंज. शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा में, जहां उनके दर्शन के लिए यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. वहीं, भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा का रथ पुरानी परंपरा के अनुसार भक्तों ने खींचा. यह रथयात्रा हर साल आषाढ़ माह के दूसरे दिन निकाली जाती है. यहां काफी संख्या में महिला व पुरुष सदस्य शामिल हुए. वहीं, जगह-जगह भक्तों ने फूल बरसा कर भगवान का स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा छवहीं स्थित इस्कॉन मंदिर से निकली, उसके बाद कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में ठहराव किया गया. यहां से रविवार की दोपहर में रथयात्रा को भक्तों ने निकाला. रथयात्रा थाना चौक से हाेकर एसएस बालिका स्कूल, ब्लॉक मोड़, हनुमानगढ़ी, जादोपुर रोड, मौनिया चौक होकर डाकघर चौक, आंबेडकर चौक, पुरानी चौक होकर पुन: कमला राय कॉलेज परिसर में पहुंची, जहां भगवान जगन्नाथ की आरती की गयी. वहीं, मौनिया चौक पर जेनिथ कोचिंग के संचालक राजीव सिंह की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. सिनेमा रोड में शिव मंदिर के पास मंदिर समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल भक्तों को शरबत पिलायी. जगह-जगह पर लोगों की ओर से भक्तों के बीच पानी और प्रसाद वितरण का इंतजाम किया गया था. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दिन शहर में पुलिस की चौकसी रही. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस टीम रथयात्रा में शामिल होकर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अलर्ट रही. वहीं, बिजली कंपनी की ओर से एहतियातन शहर भर की बिजली सप्लाइ काट दी गयी थी. बिजली आपूर्ति बाधित किये जाने से गर्मी से लोग परेशान दिखे, वहीं कारोबारियों को भी परेशानी हुई. हालांकि शाम में करीब छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति को चालू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version