9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की दूसरी सोमवारी पर आज धनेश्वरनाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. दूसरी सोमवारी पर 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे.

बैकुंठपुर. गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. दूसरी सोमवारी पर 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. सुबह चार बजे से पांच बजे तक मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे. दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने गंगाजल एवं गाय के दूध से अभिषेक करेंगे. ऐसी धारणा है कि इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. सोमवारी पर सीमावर्ती सीवान सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी सहित कई इलाकों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचते हैं. रविवार को श्रावणी मेले के सातवें दिन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर कई गांवों से शोभायात्रा मंदिर परिसर में पहुंचेगी. विभिन्न गांवों से शोभायात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर श्रद्धालुओं को अनुमति प्रदान की गयी है, जिसमें शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी गयी है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस एवं एडिशनल फोर्स तैनात किये गये हैं. ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम में बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह, एमओ रवींद्र कुमार राय, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई थानों की पुलिस कैंप करेगी. सोमवारी के मौके पर कुछ गांवों से जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालु शिवभक्त शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा के साथ आने की तैयारी में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर जलाभिषेक के लिए सुबह पांच बजे से जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ेगा. उसी पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर, बंजारी, बसडीला, मशानथाना में महादेव मंदिर, कुचायकोट में ऐतिहासिक शिव मंदिर अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ महादेव मंदिर, रमजीता स्थित कर्तानाथ रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, उसी प्रकार ऐतिहासिक शिव मंदिर बंगरा, बथना, पहाड़पुर, बलिवन सागर, शाहपुर पकड़ीयार, गरेयाखाल महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. यहां सुबह-सुबह ही गांवों-नगरों में लोग हर-हर महादेव के जयकारे से एक-दूसरे का अभिवादन करेंगे. शिवमंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर दर्शन-पूजन से जुड़ी तैयारियां व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें