विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष बने धीरेंद्र मिश्र, तो मनोज मिश्र चुने गये महासचिव

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी. दोपहर तक अध्यक्ष, महासचिव का रिजल्ट भी आ गया. चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र मिश्र की देखरेख में मतगणना अभी जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:15 PM

गोपालगंज. जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी. दोपहर तक अध्यक्ष, महासचिव का रिजल्ट भी आ गया. चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र मिश्र की देखरेख में मतगणना अभी जारी है. सबसे पहले अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक के एकल पदों के लिए पड़े मतों की गिनती हुई. इन चार में से तीन पदों पर नये चेहरों ने जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निवर्तमान महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी को 119 मतों से पराजित कर कब्जा कर लिया. धीरेंद्र कुमार मिश्र को 507 तथा शैलेंद्र कुमार तिवारी को 388 मत मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहे रामब्यास तिवारी को मात्र 29 मतों से ही संतोष करना पड़ा. महासचिव पद के लिए पड़े मतों की गणना में वरीय अधिवक्ता व अध्यक्ष रहे राजेंद्र मिश्र के भतीजा मनोज मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदय कुमार को 107 मतों से हरा दिया. मनोज मिश्र को 404 तथा उदय कुमार को 297 मत मिले. वहीं राजेश कुमार पाठक को 80, युधिष्ठिर मिश्र को 60, विमलेंदु कुमार द्विवेदी को 59 तथा मुकेश कुमार पांडेय को 17 वोट मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए पड़े मतों की गिनती में विनय कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार दुबे को 24 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. विनय कुमार मिश्र को 269 तथा अनिल कुमार दुबे को 245 मत मिले. देवेंद्र पांडेय को 197 तथा जितेंद्र कुमार सिंह को 153 मत मिले. वहीं निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद जी राय को 65 मतों के अंतर से पराजित कर अंकेक्षक पद पर कब्जा कर लिया. राजेश कुमार राय को 314 तथा गोविंदजी राय को 249 मत मिले. वीरेश कुमार पांडेय को 221 तथा मो शमशाद 96 मत प्राप्त हुए. जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष और सहायक सचिव के छह पदों में से तीन पर नये चेहरे निर्वाचित हुए हैं. उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए हुए चुनाव में निवर्तमान अंकेक्षक रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी को सबसे अधिक 320 मत प्राप्त हुए हैं. उदय नारायण मिश्र 291 तथा कमलेश कुमार प्रथम 273 मत प्राप्त कर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. मो अली को 226, कुमार संजय द्विवेदी को 209, उपेंद्र पांडेय को 172, जगत नारायण शाही को 170, प्रेमचंद प्रसाद को 151, आद्यानंद कुमार को 123, मो. इकरामुल हक को 106 तथा सोना विश्वास को 61 मत प्राप्त हुए. सहायक सचिव के तीन पदों के लिए हुए चुनाव में चंद्रभूषण तिवारी को सबसे अधिक 359 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं शक्ति कुमार तिवारी 305 मत प्राप्त कर दूसरे तथा अखिलेश्वर ठाकुर 294 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर जीत हासिल की. वहीं विशाल राज को 261, कमलेश कुमार द्वितीय को 238, शंभू मिश्रा को 207 तथा राज हुसैन को 146 मत मिले. उधर संयुक्त सचिव तथा पुस्तकालय समिति के तीन तीन पदों, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य के पांच तथा कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के लिए पड़े मतों की गिनती संवाद प्रेषण तक चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version