21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के नामांकन की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

कसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान पदाधिकारियों की प्रथम चरण की ट्रेनिंग 19 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक करायी गयी.

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान पदाधिकारियों की प्रथम चरण की ट्रेनिंग 19 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक करायी गयी. वहीं ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो मकसूद आलम ने बताया कि नामांकन को लेकर बेहतर तैयारी की जा रही है ताकि नामांकन के दौरान किसी भी प्रत्याशी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो पाये. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन की एक-एक तैयारी की जा रही है, उन्होंने बताया कि नामांकन का कार्य 29 अप्रैल से शुरू होकर 5 मई तक चलेगा. वहीं निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति छह जून को होगी. नामांकन कार्य प्रारंभ होने से लेकर मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक की सभी गतिविधियों की बेहतर तैयारी में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं, ताकि हर हाल में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके. डीएम के कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होगा. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. सुरक्षा का थ्री लेयर इंतजाम होगा. महज प्रस्तावक व समर्थक को प्रत्याशी के इंट्री होगा. कार्यकर्ताओं की इंट्री नहीं मिलेगी. लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर बनाये गये नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मोहम्मद सादुल हसन खा के द्वारा नामांकन की तैयारी की समीक्षा की जा रही है . उनके साथ सहायक नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, सहयोगी पदाधिकारी डीआइओ रंजीत कुमार, आइटी मैनेजर ब्रह्मदेव साह, नेटवर्किंग इंजीनियर अंशुमणि पाठक, लिपिक कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव, कृष्णकांत कुमार, राजीव कुमार प्रभाकर, दिलेश्वर कुमार, अमित कुमार की टीम नामांकन कार्यों की तैयारी में लगी हुई है. नोडल पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक दिन कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इतना ही नहीं तैयारी से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें