Gopalganj News : जिला जज ने कोर्ट की सुरक्षा का लिया जायजा

Gopalganj News : जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा, डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया गया. कोर्ट के सभी गेट, मुख्य द्वार, कलेक्ट्रेट रोड से होनेवाली इंट्री और कैंपस का निरीक्षण किया गया. इसके बाद समीक्षा बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:14 PM

गोपालगंज. जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा, डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया गया. कोर्ट के सभी गेट, मुख्य द्वार, कलेक्ट्रेट रोड से होनेवाली इंट्री और कैंपस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में हाल में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की गयी. कोर्ट कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिसमें सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराना, और मुख्य मार्ग से परिसर के प्रवेश स्थल पर बैरियर लगाने के निर्देश शामिल थे. इसके अलावा एक मात्र प्रवेश द्वार रखने का निर्णय लिया गया, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जरूरी जांच की जा सके. सीसीटीवी कक्ष में सब इंस्पेक्टर शिवनिवास कुमार से सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली गयी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये. जिला न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एकजुट होकर सुरक्षा में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही, ताकि न्यायालय परिसर को सुरक्षित रखा जा सके. यह कदम न केवल न्यायालय के कर्मचारियों और वकीलों के लिए, बल्कि वहां आने वाले सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version