हथुआ और भोरे के डिस्पैच सेंटरों की सुविधाओं को डीएम ने परखा

लोकसभा चुनाव को लेकर कोई प्रशासनिक चूक नहीं रहे, इसके लिए अधिकारी काफी अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं. इस बार आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदान कर्मियों को इवीएम व चुनाव सामग्री लेनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:52 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर कोई प्रशासनिक चूक नहीं रहे, इसके लिए अधिकारी काफी अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं. इस बार आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदान कर्मियों को इवीएम व चुनाव सामग्री लेनी है. ऐसे में कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो मकसूद आलम ने 104-हथुआ 103 भोरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर एवं वाहन पड़ाव स्थल को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद, उच्चतर विद्यालय, हथुआ एवं बीपीएस कॉलेज भोरे का निरीक्षण किया. डिस्पैच सेंटर और वाहन पड़ाव स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. डिस्पैच सेंटर स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान कर्मियों का मिलन स्थल, कमरे, ज्वाइंट ब्रीफिंग स्थल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का आयोग के निर्देशानुसार भौतिक निरीक्षण किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस अवसर पर डीटीओ उपेंद्र पाल, एसडीओ हथुआ, डीपीआरओ मंकेश्वर कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्या एवं बीडीओ, हथुआ तथा सीओ हथुआ एवं भोरे आदि उपस्थित थे. बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार, जिले के अति संवेदनशील बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की कंपनियां 21 मई को यहां पहुंचेगी. 20 मई को पांचवें चरण के तहत मुजफ्फरपुर, छपरा, सीतामढ़ी सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के बाद 21 मई को पैरामिलिट्री फोर्स बैकुंठपुर पहुंच जायेगी. इसके लिए बैकुंठपुर सिधवलिया एवं बरौली प्रखंडों में 25 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित स्कूलों में पैरामिलिट्री फोर्स कैंप करेगी. संबंधित क्षेत्र में छापेमारी के अलावा अन्य प्रशासनिक गतिविधि 21 मई से यहां शुरू हो जायेगा. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिले की सीमा से सटा इलाका है. यहां 25 प्रतिशत इलाका गंडक नदी का तटवर्ती क्षेत्र है. जहां इस बार भी रिवर पेट्रोल की व्यवस्था की जा रही है. गंडक नदी के तट पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किये जायेंगे. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान व मुजफ्फरपुर जिलों की सीमा पर मतदान से 24 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के लिए भी पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ली जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया प्रखंड मुख्यालय में भी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी ताकि विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version