गोपालगंज. गोपालगंज-पटना को जोड़नेवाली एनएच-531 की सड़क धंसने की खबर को डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने एनएचएआइ और सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी को तत्काल एनएच के गड्ढों को भरने को कहा है. गुरुवार को डीएम ने कहा कि बारिश के बाद सड़क टूट गयी है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद मामला संज्ञान में आया. अभियंताओं को दो दिनों के अंदर सड़क मरम्मत का काम चालू कराकर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बंजारी मोड़ से एनएच-27 से निकलकर थावे, मीरगंज, सीवान से होकर पटना को जानेवाली एनएच-531 सड़क पिछले साल ही बनी थी. सड़क बनने के बाद सदर प्रखंड के तुरकहा के पास रेल ओवरब्रिज के पास धंस गयी. 20 से 30 फुट का गहरा गड्ढा होने की वजह से बड़ी गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो सकती थीं. ग्रामीणों ने एनएचएआइ और जिला प्रशासन के अफसरों से इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया था. वहीं प्रभात खबर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और 22 अगस्त के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने संज्ञान लिया और सड़क की हालत पर चिंता जताते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम के आदेश के बाद गुरुवार को टूटी हुई सड़क को चारों तरफ से घेराबंदी कर शनिवार से काम शुरू कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. तुरकहा गांव के पास गड्ढा भरने के साथ ही एनएच से जुड़ी एप्रोच सड़क को भी बनाया जायेगा, ताकि फतहा व तकिया गांव में जानेवाली ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. एनएच-531 कई जगहों पर धंसने के साथ ही एप्रोच सड़क भी पूरी तरह से बारिश के बाद टूट गयी है और जानलेवा बन गयी है. नेशनल हाइवे की मरम्मत होने के बाद से लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी. हाइवे पर बारिश के बाद पानी भी कई जगहों पर जमा हो जा रहा है. खासकर ओवरब्रिज पर, ऐसे में डीएम ने सभी गड्ढों को भरने के साथ ही ओवरब्रिज पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये हैं ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है