डीएम ने लिपिक व राजस्व कर्मचारी सहित 135 कर्मियों का किया तबादला

डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने कलेक्ट्रेट संवर्ग के लिपिक व राजस्व कर्मचारी सहित 135 कर्मियों का तबादला किया है. उन्होंने तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों का तबादला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:04 PM

गोपालगंज. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने कलेक्ट्रेट संवर्ग के लिपिक व राजस्व कर्मचारी सहित 135 कर्मियों का तबादला किया है. उन्होंने तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों का तबादला किया है. तबादला में कर्मियों के द्वारा दिये गये आवेदन के साथ-साथ कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तबादला किया गया है. तबादले के बाद कर्मियों को आगामी पांच जुलाई तक नवस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. योगदान नहीं करने की स्थिति में स्थानांतरित कर्मी 10 जुलाई से स्वतः विरमित हो जायेंगे. डीएम ने सभी कार्यालय के नियंत्रित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि स्थानांतरित कर्मियों को शीघ्र ही विरमित करें ताकि वह नवपदस्थापन के कार्यालय में योगदान कर सकें. उन्होंने यह भी कहा है कि स्थानांतरित कर्मियों के जुलाई का वेतन नवपदस्थापना के कार्यालय से देय होगा. मालूम हो कि कलेक्ट्रेट संवर्ग के जिन लिपिकों का तबादला हुआ है, उनमें अंबुज कुमार श्रीवास्तव का जिला कोषागार कार्यालय, आनंजय कुमार भारती का जिला भू-अर्जन कार्यालय, अशोक कुमार पांडेय का जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन शाखा, जनार्दन प्रसाद का जिला नजारत शाखा, सुधाकर प्रसाद का सदर अनुमंडल कार्यालय, दारोगा प्रसाद का जिला सामान्य शाखा, दयानंद मिश्रा का प्रखंड कार्यालय बैकुंठपुर, गणेश प्रसाद श्रीवास्तव का जिला सामान्य शाखा, सरोज कुमारी का सदर अंचल, विपिन पांडेय का जिला प्रतिलिपि शाखा में तबादला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version