सदर अस्पताल के ओपीडी में समय से नहीं पहुंचे डॉक्टर, मरीज घंटों रहे परेशान

सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में शनिवार को डॉक्टर काफी लेट पहुंचे. इससे दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीण व शहरी इलाकों से आये मरीजों ने आरोप लगाया कि ओपीडी में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते और समय पूरा होने के कुछ देर पहले ही उठकर चले भी जाते हैं. ऐसे में कई मरीज जो काफी देर से लाइन में लगे रहते हैं, वे बिना दिखाये ही घर वापस जाने को मजबूर हो जाते हैं. प्रभात खबर की टीम द्वारा पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि शनिवार को 9:00 बजे सुबह ओपीडी शुरू होनी थी. लेकिन, 10:20 तक ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:40 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में शनिवार को डॉक्टर काफी लेट पहुंचे. इससे दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीण व शहरी इलाकों से आये मरीजों ने आरोप लगाया कि ओपीडी में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते और समय पूरा होने के कुछ देर पहले ही उठकर चले भी जाते हैं. ऐसे में कई मरीज जो काफी देर से लाइन में लगे रहते हैं, वे बिना दिखाये ही घर वापस जाने को मजबूर हो जाते हैं. प्रभात खबर की टीम द्वारा पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि शनिवार को 9:00 बजे सुबह ओपीडी शुरू होनी थी. लेकिन, 10:20 तक ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड और महिला कर्मियों से जब पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आये हैं. अक्सर इस तरह का मामला ओपीडी में होता रहता है. इलाज को आये मरीज घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं और कुछ तो बगैर इलाज कराये ही घर वापस लौट जाते हैं. शहर के दरगाह मुहल्ले से इलाज कराने आयी शबाना खातून ने बताया कि वह आंख दिखाने के लिए आयी है. सुबह के 10:30 बजे तक ओपीडी वार्ड में नेत्र विभाग के डॉक्टर नहीं आये हैं. इसी तरह थावे थाने के सेमरा गांव निवासी अब्दुल्लाह शाह मेडिसिन विभाग में इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. बरौली के सोनवर्षा गांव से मोहन राय ने बताया कि बाइक चलाते वक्त सड़क पर गिर जाने के कारण हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, वही दिखाने आये हैं. 11:00 बजे तक हड्डी के कोई डॉक्टर नहीं आये. ऐसे कई बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं डॉक्टर के इंतजार में परेशान दिखे. मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि ओपीडी में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों की मनमानी से लोग परेशान हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. एक तो डॉक्टर अपने निर्धारित समय के बाद आते हैं और समय होने से पूर्व ही चले जाते हैं. चाहे मरीजों की लंबी लाइन कितनी ही लंबी क्यों न हो, डॉक्टर समय होने पर चले जाते हैं और ऐसे मरीज को बिना इलाज कराये वापस लौटना पड़ता है. इस मामले में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि लेट आने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की जायेगी. उनसे कारण पूछा जायेगा कि वह ड्यूटी में रहने के बावजूद भी क्यों नहीं पहुंचे. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version