Gpalganj News : डॉक्टरों ने 24 से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

सिविल सर्जन से नाराज चल रहे डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से 24 से हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सिविल सर्जन से खुद को प्रताड़ित महसूस कर या तो नौकरी छोड़ रहे या अपना तबादला करा रहे हैं. इससे अस्पताल में डॉक्टरों की काफी कमी है. मरीजों के आने के साथ ही सदर अस्पताल से रेफर कर दिया जा रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:16 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल को माॅडल घोषित किया गया है. अस्पताल की हकीकत से सभी लोग वाकिफ हैं. यहां सरकार से प्रतिमाह करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके बाद भी करप्शन मरीजों पर भारी पड़ रहा है. हाल ही में डीएम प्रशांत कुमार सीएच भी अस्पताल की जांच चुके हैं. डीएम की ओर से फटकार लगायी जा चुकी है. अब काफी गंभीर बातें सामने आयी हैं. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सिविल सर्जन से खुद को प्रताड़ित महसूस कर या तो नौकरी छोड़ रहे या अपना तबादला करा रहे हैं. इससे अस्पताल में डॉक्टरों की काफी कमी है. मरीजों के आने के साथ ही सदर अस्पताल से रेफर कर दिया जा रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है. ऐसे में लोगों की जान सांसत में है. सदर अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण मरीजों को प्राइवेट में जाकर इलाज कराने की मजबूरी है. अस्पताल में महिला डॉक्टर के नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है. इसका फायदा प्राइवेट नर्सिंग होम वाले उठा रहे हैं. अब अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने सिविल सर्जन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से 24 से हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद से जब इस वायरल पत्र के बारे में संपर्क किया गया, तो उनके द्वारा सरकारी मोबाइल को रिसीव नहीं किया गया. बात करने से इन्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version