12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से आकर मरीज देख रहे थे डॉक्टर, पुलिस ने की धुनाई

पंचदेवरी : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. पंचदेवरी में सोमवार को प्राइवेट डॉक्टरों पर जमकर प्रशासन का डंडा चला. बहेरवा बाजार में यूपी से आकर क्लिनिक चला रहे एक डॉक्टर की जमकर धुनाई हुई. बताया जाता है कि डॉ एन अहमद सीमावर्ती प्रदेश यूपी के रहने वाले […]

पंचदेवरी : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. पंचदेवरी में सोमवार को प्राइवेट डॉक्टरों पर जमकर प्रशासन का डंडा चला. बहेरवा बाजार में यूपी से आकर क्लिनिक चला रहे एक डॉक्टर की जमकर धुनाई हुई. बताया जाता है कि डॉ एन अहमद सीमावर्ती प्रदेश यूपी के रहने वाले हैं. सोमवार की दोपहर वे बहेरवा में मरीजों का इलाज कर रहे थे. उनके द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा था.

इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति के नेतृत्व में पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार, एएसआइ प्रदीप कुमार, जेएसएस विशाल सिंह, पीओ अनिल सिंह सहित कई पदाधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये. पुलिस ने डॉक्टर की जमकर धुनाई की. वहां इलाज कराने आये मरीजों को पीएचसी में भेज दिया गया. बीडीओ ने डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए दुबारा लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. इसके बाद बहेरवा, पंचदेवरी व जमुनहा बाजार में पदाधिकारियों की टीम ने दर्जनभर प्राइवेट क्लीनिकों पर छापेमारी की.

जमुनहा बाजार में कई क्लीनिकों पर मरीज पहुंचे थे. हालांकि,अन्य किसी क्लिनिक पर डॉक्टर इलाज करते नहीं पाये गये. छापेमारी की सूचना मिलते ही मरीजों को क्लिनिक पर छोड़कर सभी डॉक्टर फरार हो गये थे. पदाधिकारियों ने क्लीनिकों पर पहुंचे मरीजों से पूछताछ की तथा सबको इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया.

दवा दुकानों के लाइसेंस की भी जांच की गयी. छापेमारी से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. बीडीओ ने बताया कि कुछ झोला छाप डॉक्टर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. बार-बार मना करने के बावजूद लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. इन सभी डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें