Gpalganj News : गणतंत्र दिवस के लिए सदर अस्पताल का चंदा वाला पर्चा वायरल

गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सदर अस्पताल में विभिन्न विभाग व कर्मियों से चंदा मांगा गया है. चंदा वाला पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वायरल पर्चा पर लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. जानकार सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के पास क्या गणतंत्र मनाने के लिए मिसलेनियस राशि नहीं आ रही है. अब चंदे के बदले लोग इसे रिश्वत से जोड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:20 PM

गोपालगंज. गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सदर अस्पताल में विभिन्न विभाग व कर्मियों से चंदा मांगा गया है. चंदा वाला पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वायरल पर्चा पर लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. जानकार सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के पास क्या गणतंत्र मनाने के लिए मिसलेनियस राशि नहीं आ रही है. अब चंदे के बदले लोग इसे रिश्वत से जोड़ रहे हैं. चंदे की इस राशि से गणतंत्र दिवस मनेगा, तो बिल बनाकर सरकार से राशि भी वसूल ली जायेगी. वायरल पर्चा पर नजर डालें, तो पोस्टमार्टम के कर्मियों से भी चार हजार रुपये की डिमांड है. हालांकि वायरल पर्चा की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पर्चा में लगभग 75 हजार रुपये विभिन्न डिपार्टमेंट से लेने की बात कही गयी है. वायरल पर्चा में सभी के नाम के आगे राशि लिखी हुई है. दावा किया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं हो पाती है.

एक नजर में जानें किससे कितने की है डिमांड

लेबर रूम से छह हजार रुपये, ओटी प्रभारी से तीन हजार, अस्पताल प्रबंधक से तीन हजार, ज्योति प्रकाश डाटा ऑपरेटर से तीन हजार, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले से तीन हजार, टीकाकरण विभाग से छह हजार, दवा भंडार से पांच हजार, पोस्टमार्टम के कर्मियों से चार हजार रुपये, अरविंद कुमार फार्मासिस्ट से तीन हजार, पिंकी कुमारी आपातकालीन कक्ष प्रभारी से पांच हजार, रेखा कुमारी पीआइसीओ प्रभारी से तीन हजार, एसएनयीयू इंचार्ज से चार हजार, एक्स-रे से पांच हजार, सीटी स्कैन से तीन हजार, गार्ड प्रभारी से छह हजार तथा दवा वितरण प्रभारी से तीन हजार रुपये की डिमांड की गयी है.वायरल पर्चा को लेकर प्रभात खबर ने जब सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम धीरज कुमार व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद से उनके सरकारी नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी, तो उनकी तरफ से कॉल रिसीव नहीं किया गया. वहीं, डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि बाहर हैं. आने के साथ ही मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version