13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 नये मतदान केंद्रों के गठन का प्रारूप हुआ प्रकाशित

डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी थे उपस्थित

गोपालगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो. मकसूद आलम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सांसद-विधायक, उनके प्रतिनिधि एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मतदान केंद्रों के युक्तीकरण से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सभी लोगों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 1400 मतदाता के मानक आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तीकरण किया गया है. सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नये मतदान केंद्रों का गठन करने का प्रारूप प्रकाशन किया गया है. बैकुंठपुर विधानसभा में पूर्व से अनुमोदित 333 मतदान केंद्र है .युक्तिकरण के दौरान नए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 16 है. इस प्रकार 348 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. इसी प्रकार बरौली विधानसभा में सात नए मतदान केंद्रों का प्रारूप प्रकाशन किया गया. गोपालगंज विधानसभा में कुल 18 नए मतदान केंद्रों को बनाने का प्रारूप प्रकाशन किया गया है, जबकि कुचायकोट में आठ नए मतदान केंद्रों का गठन करने प्रस्ताव दिया गया है. भोरे विधानसभा में वर्तमान में 373 मतदान केंद्रों की तुलना में 16 नए मतदान केंद्रों के गठन का प्रस्ताव, जबकि हथुआ में 12 नए मतदान केंद्रों के गठन का प्रस्ताव उपस्थित लोगों के सम्मुख बताया गया. इसके अलावा आयोग के निदेश पर ऐसे मतदान केंद्र जो जर्जर अथवा क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उनके स्थल परिवर्तन का भी प्रस्ताव प्रारूप प्रकाशन के साथ समेकित किया गया है. आपत्ति लेने का कार्य शुरु, 17 तक मौका जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर तक कार्यालय अवधि में मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची से संबंधित दावा और आपत्ति संबंधित विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में किए जा सकते हैं. प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर से पूर्व आयोग के निर्देश के अनुसार कर लिया जाएगा. प्राप्त दावा आपत्तियों के निष्पादन उपरांत पुनः 26 सितंबर से 28 सितंबर के बीच जिला स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नए मतदान केंद्रों के गठन और भवन परिवर्तन के संबंध में अनुमोदन किया जायेगा. निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा प्रस्ताव अंतिम रूप से मतदान केंद्रों की अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से विधानसभा स्तरीय प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट बी एल ओ अप्वॉइंट करने की भी बात की. सभी लोग बीएलओ की प्रति नियुक्ति कर दें और इसकी सूची संबंधित विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दे दें. साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय में भी इसकी एक कॉपी प्रेषित करें. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध करने के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन किया जा रहा है ,इस दौरान अन्यत्र शिफ्ट मतदाताओं के नाम का नियमानुसार विलोपन किया जाएगा और योग्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे. मतदाता सूची शुद्धिकरण में जनप्रतिनिधियों से मांगा गया सहयोग उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि मतदाता सूची शुद्धिकरण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें साथ ही बताया गया की 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा और 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी,और उसके उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी 2025 को किया जाएगा. बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न दलों के प्रतिनिधि और अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता हथुआ मो.वसीम अकरम ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० शशि प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, परीक्ष्यमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पूजा कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें