कोचिंग और स्कूल के छात्रों को टारगेट कर रहे ड्रग्स माफिया
ड्रग्स माफियाओं ने शहर के बाद अब गांव की ओर पैर पसारना शुरू कर दिया है. उनके राडार पर ग्रामीण इलाके के चलने वाले कोचिंग संस्थान व प्लस टू स्कूल के छात्र हैं. उनको लत लगाकर अपने कारोबार को चमका रहे हैं.
फुलवरिया. ड्रग्स माफियाओं ने शहर के बाद अब गांव की ओर पैर पसारना शुरू कर दिया है. उनके राडार पर ग्रामीण इलाके के चलने वाले कोचिंग संस्थान व प्लस टू स्कूल के छात्र हैं. उनको लत लगाकर अपने कारोबार को चमका रहे हैं. पुलिस को खुफिया इनपुट मिलने पर थाना क्षेत्र के ही कांधवरिया मांझा गांव में छापेमारी की, जहां गांव की ही उपेंद्र राय के पास से 1. 9 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज ने पुलिस के सामने जो खुलासे किये, उससे पुलिस के होश उड़े हुए हैं. पुलिस इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि फुलवरिया थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं. बथुआ बाजार में मंगलवार की देर शाम छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में बथुआ बाजार से दो युवकों के पास से गांजे की 15 पुड़िया बरामद हुई. इसके बाद सीओ बीरबल वरुण कुमार (मजिस्ट्रेट) के समक्ष जब गांजे की तौल की गयी, तो 27.6 ग्राम पाया गया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए बथुआ बाजार निवासी शाहिद अली उर्फ छोटे तथा सिट्टू कुमार उर्फ शौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार तथा कंधवारिया मांझा गांव में छापेमारी करते हुए 29.5 ग्राम मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हें कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर तरह-तरह के चर्चे हो रहे हैं. फुलवरिया पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है