हथुआ : तीन दिनों तक बैंक बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सीएसपी पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ग्राहक रुपये की निकासी के लिए बड़ी संख्या में सीएसपी पर भीड़ लगा रहे हैं. इससे कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. वहीं सीएसपी संचालकों के पास भी ग्राहक की भीड़ नियंत्रित करने की कोई व्यवस्था नहीं है. जन धन योजना, वृद्धा पेंशन की राशि निकासी के लिए महिलाओं व बुजुर्गों की सर्वाधिक भीड़ सीएसपी पर दिख रही है. सीओ ने सीएसपी केन्द्रों पर पहुंच कर भीड़ लगाने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा. इसके अलावा सीएसपी संचालक को जिम्मेवारी देते हुए कहा गया कि एक मीटर की दूरी पर ग्राहकों को खड़े होने के लिए जमीन पर चूना से घेरे बनायें. लोगों की मदद के लिए आगे आये हथुआ के युवासंवाददाता, हथुआकोरोना से बचाव के लिए जहां लॉकडाउन के पालन करने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील की गयी है. वहीं हथुआ के युवा अपने पॉकेट खर्च से बचाये हुए रुपये से जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. लॉकडाउन में गरीब, असहाय व निर्धन परिवारों को अपनी जीविका चलाने में परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में हथुआ के युवाओं की टीम विकास मंच इन परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचा कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बना रही है. इस समाजसेवी संगठन के प्रमुख शिवेद्र पाठक, अध्यक्ष राशु पांडेय के नेतृत्व में घर-घर जाकर राहत सामग्री दी जा रही है. शुक्रवार को इन्होंने रूपनचक व भरतपुरा में जाकर राशन के साथ-साथ कपड़ा देकर मदद की. मौके पर सोनू, अनुज द्विवेदी, विवेद मिश्र, उपेंद्र यादव आदि सदस्य थे.
हथुआ में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार- लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए निगरानी टीम का किया गठन- आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की पैरवी करेगी टीमसंवाददाता, हथुआ सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जैसे महामारी को धर्म व जाति से जोड़कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. फर्जी पोर्टल व फर्जी पत्रकार बनकर किसी भी समुदाय व धर्म के बारे में सोशल मिडिया पर अफवाहें फैलायी जा रही हैं. जिसको लेकर हथुआ के दोनों समुदाय के युवाओं ने एक निगरानी टीम का गठन किया है. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को इसमें विभिन्न पदों की जिम्मेवारी दी गयी है. निगरानी टीम द्वारा हथुआ थाना क्षेत्र के किसी भी गांव के लोगों द्वारा किसी भी धर्म व कोरोना वायरस जैसी अफवाहों को फैलायी जा रही है, तो उन पर निगरानी टीम द्वारा पुलिस से कार्रवाई के लिए पैरवी की जायेगी. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व हथुआ के एक युवक द्वारा अफवाह फैलायी गयी थी, जिसको लेकर दो गांवों के कुछ लोग शिकायत करने के लिए थाना पहुंच गये. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर उस युवक की पहचान कर कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन से कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर दिया.