गोपालगंज. गीता कुमारी शिक्षक बनने के बाद आखिर कैसे निर्मला बन गयी. बीपीएससी शिक्षकों की बहाली में सर्टिफिकेट में हेराफेरी सामने आयी है. प्रथम द्रष्टया 11 शिक्षकों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाये गये हैं. डीपीओ मो जमालुद्दीन की ओर से इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लेकर संबंधित शिक्षकों से जवाब-तलब करते हुए मूल प्रमाण पत्र के साथ 26 जून को सुबह 11:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है. कार्रवाई के जद में आने वाले 11 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में अलग-अलग तरीके के फर्जीवाड़ा जांच में पकड़ा गया है. डीपीओ मो जमालुद्दीन ने बताया कि प्रामण पत्रों के सत्यापन के दौरान गड़बड़ी सामने आयी है. इसलिए संबंधित शिक्षकों को नोटिस दिया गया है. उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच होगी. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है. अगर प्रमाण पत्र में फ्रॉड पाया गया, तो एफआइआर कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकार सूत्रों ने बताया कि बीपीएससी द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य जिला कार्यालय में किया जा रहा है. सत्यापन के क्रम में पाया गया कि पोर्टल पर अपलोड किये गये प्रमाण पत्र के आधार पर सत्यापन के बाद प्राप्त डाटा-विवरणी अपलोड किये गये प्रमाण पत्र से भिन्न हैं, जिससे ऐसे प्रमाण पत्र पर संदेह उत्पन्न हो रहा है. ऐसे सभी शिक्षकों को नोटिस देकर विभाग ने मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के जांच में अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. मांझा के तेलियाबांध हाइस्कूल में पदस्थापित शिक्षक विनय कुमार साह के मैट्रिक के सर्टिफिकेट में बेबी कुमारी का नाम दर्ज मिला है. उसी प्रकार कुचायकोट सलेहपुर हरिजन टोली में पदस्थापित शिक्षिका निर्मला कुमारी के मैट्रिक के सर्टिफिकेट में गीता कुमारी नाम दर्ज पाया गया है. इसरापट्टी में तैनात मनोरथ प्रसाद की जन्मतिथि में गड़बड़ी मिली. बैकुंठपुर प्रखंड के उ हाइस्कूल देवुकली में तैनात शिक्षक मनीषा कुमारी के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में नरेंद्र कुमार का नाम दर्ज मिला. मडवा उ हाइस्कूल के शिक्षक देवकांत मिश्र के मैट्रिक के सर्टिफिकेट में फेल है. धर्मबारी हाइस्कूल के शिक्षक सरोज कुमारी के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में सीमा कुमारी दर्ज है. हथुआ के कुसौधी की शिक्षक नीतू कुमारी के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में शबनम बानो नाम दर्ज मिला है. भोरे के बनकटा जगीरदारी के शिक्षक रत्नेश मिश्रा के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में नाम कुमरेश मिश्र है. बरौली के सजेमपुर पश्चिमी हाइस्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी के मैट्रिक के प्रमाण पत्र में अंजलि रंजना नाम दर्ज है. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय तीरबिरवा के शिक्षक राजू कुमार की जन्मतिथि में लोचा है. मैनपुर में तैनात शिक्षक ऊषा रानी सीटीइटी नॉट फाउंड बता रहा. जबकि विजयीपुर के चौमुखा के शिक्षक नागमणी शाही की जन्मतिथि में गड़बड़झाला सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है