13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: अब शिक्षकों को शिकायत के लिए नहीं आना पड़ेगा शिक्षा विभाग, जानें क्या हुआ बदलाव

Bihar Teacher: विभाग ने शिक्षा विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत की है.

Bihar Teacher: शिक्षक या आम लोगों को शिक्षा विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए शिक्षा विभाग में नहीं आना पड़ेगा. विभाग ने इसके लिए नई व्यवस्था की शुरुआत की है. महज एक क्यूआर काेड स्कैन कर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन आये शिकायतों का निबटारा भी एक निश्चित अवधि में निष्पादन कर दिया जायेगा. डीएम प्रशांत कुमार सीएच के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने शुक्रवार को क्याूआर काेड जारी कर दिया.

डीएम सुन रहे थे लोगों की समस्या

बता दें कि शुक्रवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया था, जिसमें जिले के अलग- अलग प्रखंड क्षेत्रों से फरियादी अपनी समस्या लेकर आये थे. जिला स्तर के अधिकारियों के मौजूदगी में डीएम लोगों की समस्या सुन रहे थे.

क्यूआर कोड जारी करने का निर्देश

इसी बीच एक शिक्षक ने वेतन भुगतान के मामले को लेकर डीएम के पास पहुंचा. डीएम ने सुनवाई के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश विभाग को दिया. साथ ही शिक्षकों की सुविधा के लिये डीइओ को क्यूआर कोड जारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीइओ ने क्यूआर कोड जारी कर दिया. इसके बाद वाट्सएप्प ग्रुप तथा अन्य माध्यमों से सभी शिक्षकों का इसकी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही क्यूआर काेड भी भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar के इस जिले में है प्रसिद्द औंगारी धाम सूर्यमंदिर, कहानी जान उड़ जायेंगे होश

Bhumi Survey: स्वघोषणा के लिए आवेदन करने वाला सर्वर सातवें दिन भी ठप, रैयत परेशान, दलालों की चांदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें