शिक्षा विभाग ने 31 बीआरपी को किया कार्यमुक्त

शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर सेवा देने वाले 31 बीआरपी (सेवानिवृत्त शिक्षक) को शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा इन सभी बीआरपी की कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:32 PM

गोपालगंज. शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर सेवा देने वाले 31 बीआरपी (सेवानिवृत्त शिक्षक) को शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा इन सभी बीआरपी की कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी थी. इसमें सभी 31 बीआरपी असफल रहे. इसके बाद विभाग ने सभी 31 बीआरपी को कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर डीइओ सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र निर्गत किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने सेवामुक्त बीआरपी से निर्देश देते हुए कहा है कि अपने आवंटित कार्यों की संचिका व अभिलेख को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपने बीइओ को मुहैया कराएं. इन बीआरपी में बैकुंठपुर से ललन मिश्रा, बरौली से राजेश कुमार, अली राजा, देवेंद्र कुमार सिंह, भोरे से रवींद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, फुलवरिया से शारदा कुमार राम, छबीला ठाकुर, गोपालगंज से विजय कुमार सिंह, मुश्ताक अहमद, प्रभात मणि त्रिपाठी, हथुआ से रामप्रवेश चौधरी, शंभू प्रसाद, कुचायकोट से जितेंद्र नाथ राम, सुरेंद्र मिश्र, मांझा से अब्दुल कलाम सिद्दीकी, नसीम अहमद, सुधांशु प्रसाद,पंचदेवरी से हरिशंकर राय, जमशेद अली, राधिका शरण मिश्र, सिधवलिया से गणेश प्रसाद, सत्येंद्र चौधरी, थावे से अखिलेश्वर मिश्रा, विनोद प्रसाद यादव, बृज कुमार पांडेय, उचकागांव से ओमप्रकाश प्रसाद, दिनेश प्रसाद वर्मा, खादिम अली अंसारी और विजयीपुर से शंभू नाथ वर्मा व अवधेश मिश्रा शामिल हैं. इन सभी बीआरपी के द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों का नियमित निरीक्षण व विभागीय कार्यों को किया जाता था. अब इन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से अन्य बीआरपी आशंकित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version