24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने 410 शिक्षकों का ब्योरा किया तलब, हो सकती है कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने जिलेभर के 410 शिक्षकों का ब्योरा मांगा है. इन शिक्षकों के द्वारा पांच जून से 21 अगस्त तक इ-शिक्षा कोष एप पर आनलाइन उपस्थिति नहीं बनायी गयी. शिक्षा विभाग ने इसका ब्योरा तलब करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने जिलेभर के 410 शिक्षकों का ब्योरा मांगा है. इन शिक्षकों के द्वारा पांच जून से 21 अगस्त तक इ-शिक्षा कोष एप पर आनलाइन उपस्थिति नहीं बनायी गयी. शिक्षा विभाग ने इसका ब्योरा तलब करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों के बारे में अद्यतन रिपोर्ट मांगी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि राज्य कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार जिले के 410 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने पांच जून से 21 अगस्त के बीच अपनी ऑनलाइन उपस्थिति इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से दर्ज नहीं की है. साथ ही इन शिक्षकों ने किन कारणों से अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज नहीं की है, इसका ब्योरा तलब किया गया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के उपस्थिति में सुधार लाने के लिए पांच जून से सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया था. शिक्षकों के उपस्थिति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 410 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज नहीं की है. ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने में सर्वाधिक बरौली प्रखंड के 54 शिक्षक शामिल हैं, जबकि सबसे कम नौ शिक्षक थावे प्रखंड के बताये जाते हैं. मालूम हो कि बरौली प्रखंड में 54, बैकुंठपुर प्रखंड के 44, भोरे प्रखंड के 33, सदर प्रखंड के 50, हथुआ प्रखंड के 34 तथा कटेया प्रखंड के 16, थावे प्रखंड में नौ शिक्षकों ने 21 अगस्त तक अपनी उपस्थिति इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से दर्ज नहीं की है. इसके अलावा कुचायकोट प्रखंड के 40, माझा प्रखंड के 21,पंचदेवरी प्रखंड के 15, फुलवरिया प्रखंड के 17, सिधवलिया प्रखंड के 38, उचकागांव प्रखंड के 25 तथा विजयीपुर प्रखंड के 14 शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज नहीं कर रहे हैं. इन शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए ब्योरा मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें