यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहीं तीन महिलाओं समेत आठ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने यूपी से शराब की तस्करी में शामिल महिलाओं के रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. लोकसभा चुनाव में शराब के बढ़ते डिमांड को देखते हुए तस्करों ने महिलाओं को इस धंधे में उतार दिया है.
कुचायकोट. पुलिस ने यूपी से शराब की तस्करी में शामिल महिलाओं के रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. लोकसभा चुनाव में शराब के बढ़ते डिमांड को देखते हुए तस्करों ने महिलाओं को इस धंधे में उतार दिया है. कुचायकोट पुलिस ने तीन महिला तस्करों को दबोचा, तो शहर के कई सफेदपोश छुड़वाने में जुट गये. पुलिस ने आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुचायकोट रेलवे ढाले के पास जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक बाइक की तलाशी ली. इसमें से 180 पीस यूपी की बंटी बबली शराब के साथ यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के दनियाड़ी गांव के संदीप कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पैदल आ रहे तरेया सुजान थाना के तीनफेडियां गांव के नीतीश कुमार को 15 पीस शराब के साथ गिरफ्तार किया. पैदल आ रहे लोगों के झोला तथा बैग की तलाशी शुरू की गयी, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की संगीता देवी, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट गांव की रीता देवी तथा बरौली थाना क्षेत्र के जोकहां गांव की सोनी देवी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहारपट्टी गांव के लक्ष्मण प्रसाद के झोले से शराब बरामद की गयी. कुचायकोट के सरल कुशवाहा तथा सासामुसा बाजार के प्रह्लाद प्रसाद को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल शराब 487 पीस शराब बरामद की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को सौंप दिया. फुलवरिया संवाददाता के अनुसार श्रीपुर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम क्षेत्र के राजपुर झांकी गांव स्थित एक ट्यूबवेल पानी टंकी के अंदर रखी गयी 130 पीस देसी शराब पुलिस ने बरामद कर ली. पुलिस की छापेमारी से पहले ही भनक लगते ही तस्कर भाग निकले. इसकी जानकारी देते हुए श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है