12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनकट के हार्डवेयर दुकान में चोरी करते सीवान व छपरा के आठ चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, ट्रक जब्त

नेशनल हाइवे के किनारे रात में हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर चोरी करते आठ चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. सीवान और छपरा के रहनेवाले सभी चोर दुकान से हार्डवेयर सामान की चोरी कर ट्रक में लोड कर रहे थे.

बरौली. नेशनल हाइवे के किनारे रात में हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर चोरी करते आठ चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. सीवान और छपरा के रहनेवाले सभी चोर दुकान से हार्डवेयर सामान की चोरी कर ट्रक में लोड कर रहे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बनकट स्थित एनएच 27 के पास रंगे हाथों पकड़ा है. इन आठ चोरों में से ट्रक लेकर भाग रहे छह चोरों को पुलिस ने बरहिमा पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा. वहीं दो चोर दुकान पर ही पकड़ लिये गये. बरौली थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक ये चोर इतने शातिर हैं कि चोरी का सामान लादने के लिए ट्रक भी साथ लेकर आये थे. दुकान मालिक बनकट निवासी बृजकिशोर प्रसाद हैं, जिनके आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है. पकड़े गये चोरों में मुश्ताक अली, पित गुछन, मोहम्मद हसन, दोनों ग्राम रामपुर, थाना साहवाग जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के हैं. वहीं राहुल साह, रवि साह, दोनों पिता रामाशंकर साह, ग्राम और थाना रघुनाथपुर, जिला सीवान के रहनेवाले हैं. वहीं, मुन्ना राय, पिता स्व. रोजादीन, ग्राम छपिया बुजुर्ग, थाना हुसैनगंज, जिला सीवान, संतोष साह, पिता शंकर साह, सा. डुमरी, थाना मांझी, जिला छपरा, टार्जन राय, पिता स्व. रोजादीन, ग्राम छपिया बुजुर्ग, जिला सीवान तथा बिजेंद्र पांडेय थाना रघुनाथपुर जिला सीवान के निवासी हैं. चोरी की घटना के समय चोरों ने दुकान पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे में से एक का तार काट दिया था. वहीं दूसरे कैमरे पर चोरों की निगाह नहीं पड़ी थी. चूंकि इस दुकान पर जनवरी में भी चोरी हुई थी, इससे दुकान मालिक आशंकित रहते थे. चोरों की हर करतूत दूसरे कैमरे से दुकान मालिक के घर के सदस्य देख रहे थे. दुकान में चोरी होते देख दुकान मालिक ने पुलिस को फोन कर दिया और स्वयं दुकान पर एक-दो लोगों के साथ पहुंचे. इधर, चोर दुकान से लोहे के छड़ का बंडल और सीमेंट की बोरियां उठा कर ट्रक में रख रहे थे तभी दुकान मालिक तथा पुलिस पहुंचे गये. हकबकाये चोरों में से दो इधर-उधर भाग गये जबकि बाकी चोर ट्रक में चढ़कर बरहिमा की ओर भागने लगे. आसपास भागे चोरों को पुलिस ने गामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने ट्रक का पीछा कर बरहिमा पेट्रोल पंप के पास से बाकी चोरों को ट्रक के साथ पकड़ कर थाने ले आयी, जहां से कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें