आज थमेगा चुनाव प्रचार, कल जायेंगी पोलिंग पार्टियां
लोकसभा चुनाव को लेकर गत नौ मई से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम छह बजे थम जायेगा. आयोग के निर्देश पर मतदान से 36 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जायेगा.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर गत नौ मई से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम छह बजे थम जायेगा. आयोग के निर्देश पर मतदान से 36 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार को बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद प्रत्याशी खामोशी के साथ में घर-घर संपर्क कर सकते हैं. 24 मई को डिस्पैच सेंटरों से पोलिंग पार्टियों को बूथों के रवाना कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं 25 मई की सुबह सात बजे से 2006 मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डालेंगे. इसकी तैयारी प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गयी है. शाम छह बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते पाये जाते हैं, तो उनके ऊपर निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. गोपालगंज लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में दावेदारी कर रहे हैं. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थन वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करेंगे, साथ ही अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी करेंगे. इसमें प्रमुख राजनीतिक दल के साथ-साथ अन्य दल भी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बाहरी लोगों को भी 23 मई की शाम छह बजे के पहले ही अपने मूल स्थान पर जाना होगा. वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में बाहरी लोगों को लोकसभा क्षेत्र से बाहर जाना होगा. इधर, एक आदेश के तहत मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल और कॉर्डलेस के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. संपूर्ण जिले की सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. जिले में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व चुनाव प्रचार में संलग्न कार्यकर्ता, जो उस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं है. उन्हें निर्वाचन समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बाहर जाना होगा. यह आदेश 23 मई की शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर 25 मई को मतदान समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है