चुनाव प्रेक्षक ने बूथों पर वोटिंग कार्य की समीक्षा की

लोकसभा चुनाव में हुई वोटिंग के कार्य की समीक्षा सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल ने की. 17- गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र के बने वज्रगृह डायट थावे में प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र की वोटर पंजी (17)ए एवं पीठासीन पदाधिकारी की डायरी की मतदान केंद्रवार समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:54 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में हुई वोटिंग के कार्य की समीक्षा सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल ने की. 17- गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र के बने वज्रगृह डायट थावे में प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें प्रत्येक मतदान केंद्र की वोटर पंजी (17)ए एवं पीठासीन पदाधिकारी की डायरी की मतदान केंद्रवार समीक्षा की गयी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के निर्वाचन अभियान के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर ठीक ढंग से मतदान कार्य हुआ है. आयोग के निर्देश पर मतदान कार्य की समाप्ति के बाद प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक कर रिपोर्ट भेजने का प्रावधान है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है. किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराने की आवश्यकता नहीं है. इस निर्णय पर सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता ने सहमति जाहिर की. थावे डायट में समीक्षा बैठक के दौरान सभी छह विधानसभा के सभी बूथों के 17ए मतदाता पंजी, 17सी, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, माइको प्रेक्षक का प्रतिवेदन, विजिट शीट, औसत मतदान प्रतिशत से अधिक एवं औसत मतदान प्रतिशत से कम रहने एवं मतदान केंद्रों के अन्य कागजात की संवीक्षा की गयी. प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त शिकायतों से संबंधित मतदान केंद्रों के कागजात की भी जांच की गयी. बैठक में सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल, डीएम मो. मकसूद आलम, निर्वाची पदाधिकारी बैकुंठपुर, बरौली डीडीसी अभिषेक रंजन, गोपालगंज एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, कुचायकोट के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, भोरे के निर्वाची पदाधिकारी, हथुआ के निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, नोडल पदाधिकारी वज्रगृह सह वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, डीपीआरओ मंकेश्वर कुमार ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version