गोपालगंज के ड्रग्स पैडलरों की अकूत संपत्ति को आर्थिक अपराध इकाई करेगी जब्त
नशे के खिलाफ शुरू हुई बिहार पुलिस की मुहिम में गोपालगंज के कई ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल है. ड्रग्स के गाेरखधंधे से मादक पदार्थ के धंधेबाजों ने अकूत संपत्ति बनायी है.
गोविंद कुमार, गोपालगंज. नशे के खिलाफ शुरू हुई बिहार पुलिस की मुहिम में गोपालगंज के कई ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल है. ड्रग्स के गाेरखधंधे से मादक पदार्थ के धंधेबाजों ने अकूत संपत्ति बनायी है. अब इस संपत्ति को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) जांच कर जब्त करेगी. ड्रग्स पैडलरों की संपत्ति जांच में जरूरत पड़ी, तो इओयू की ओर से केंद्र सरकार की एजेंसी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) को भी अनुशंसा की जाएगी. ये सबकुछ गोपालगंज पुलिस की जांच व रिपोर्ट के आधार पर होगी. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हाल के दिनों में कई ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लाखों का चरस, गांजा, स्मैक व अन्य सामग्री मिली है. पुलिस ने इन सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू की, तो ड्रग्स पैडलरों के नशे के धंधे से अर्जित की गयी अकूत संपत्ति मिली. अब उस संपत्ति का विवरण थानों से मांगा गया है, इसके बाद इओयू को संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. करीब दर्जनभर ऐसे धंधेबाज हैं, जिनकी कुंडली पुलिस तैयार कर रही है. इधर, रविवार को मीरगंज थाने की पुलिस ने लाइन बाजार में छापेमारी कर एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 4.5 किलोग्राम गांजा मिला है. पुलिस के अनुसार, लाइन बाजार में कन्हैया जनरल स्टोर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कृष्णा गुप्ता की पत्नी दुर्गावती देवी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से गांजा मिला. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर महिला धंधेबाज को महिला पुलिस की अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.