रुपये के लेन-देन में पुलिस की कार्रवाई पर भड़के किन्नरों ने किया बरौली थाने में बवाल
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रुपये के लेनदेन के विवाद में शहर में बवाल पर उतरे किन्नरों को थाना लाये जाने पर भड़क उठे. करीब आधा घंटा तक बवाल करते रहे. इस दौरान पुलिस के अधिकारी उनको समझाते रहे. लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे थे.
बरौली. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रुपये के लेनदेन के विवाद में शहर में बवाल पर उतरे किन्नरों को थाना लाये जाने पर भड़क उठे. करीब आधा घंटा तक बवाल करते रहे. इस दौरान पुलिस के अधिकारी उनको समझाते रहे. लेकिन वे किसी की नहीं सुन रहे थे. बाद में किसी तरह उनको अधिकारी तथा कुछ समाजसेवियों के समझाने तथा कार्रवाई का दिलासा देने पर शांत हुए. किन्नरों के थाना पहुंचने से करीब आधा घंटे तक थाना चौक पर अफरातफरी का माहौल रहा. घटना की शुरुआत बरौली बाजार से हुई, जहां शहर में किराये के मकान में रह रहे किन्नर बाजार स्थित राहुल शर्मा के घर पहुंचे तथा पैसे के लेन-देन को लेकर बवाल करने लगे. किन्नरों का कहना था कि उसने 16 लाख रुपये 2020 से 2023 तक राहुल शर्मा को दिये हैं और वह रुपये लेकर फरार हो गया है. इसी बात को लेकर किन्नर राहुल के घर वालों को परेशान कर रहे थे. बवाल इतना बढ़ा कि लोगों को डायल-112 पर फोन कर पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्नरों तथा दूसरे पक्ष से एक को थाने बुलाया. किन्नर थाने पहुंचते ही बवाल करने लगे. उनका कहना था कि पुलिस दूसरे पक्ष से रुपये दिलवाने के बदले उनको थाने पर लायी है, जो गलत है. पुलिस को रुपये दिलवाने में सहयोग करना चाहिए न कि उनको थाने पर बुलाना चाहिए. किन्नरों को पुलिस के अधिकारी समझाते रहे, लेकिन वे इस जिद पर अड़े थे कि वे सभी जेल में जाने को तैयार हैं, उनको हिरासत में लिया जाये. बाद में कुछ समाजसेवी पहुंचे तो उनके समझाने के बाद व थाने से यह भरोसा मिलने के बाद गये कि पुलिस उनके रुपये दिलाने में सहयोग करेगी. इसके बाद वे लोग शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है