भीषण गर्मी में कूलर-पंखे भी हुए बेअसर, आसमान से दिन में बरसती रही आग

पिछले नौ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण दिन और रात में भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिल पा रही है. पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार नौ दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:28 PM

गोपालगंज. पिछले नौ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण दिन और रात में भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिल पा रही है. पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार नौ दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री बना हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुबह से ही तेज धूप और हवा 14 किमी की रफ्तार से चल रही है. गर्म हवा लोगों को झुलसाती रही. इस साल गर्मी सभी पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रही है. दिन ही नहीं, रात में भी गर्म हवा चलने से लोग बेहाल हैं. वहीं, नौ दिनों से न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. दिन का पारा 42 डिग्री से नीचे नहीं जाने से धरती भी आग की तरह धधक रही है. वहीं, भीषण गर्मी की वजह से कूलर-पंखे भी बेअसर साबित हो रहे हैं. लू की वजह से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही उमस वाली पुरवा हवा की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि अभी चार दिन तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. अधिकतर शिकायतें सिर दर्द, बेचैनी, उल्टी और दस्त की हैं. डॉक्टर सभी को जांच के साथ पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही दवाइयां भी दी जा रही हैं. ओपीडी भी फुल हैं. जिले में मई के बाद जून के पहले पखवारे में गर्मी का प्रकोप सबसे ज्यादा रहा. पहली बार 28 मई और दूसरी बार 29 मई को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अब 14 जून को तापमान फिर से 44.8 डिग्री पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री रहा. आर्द्रता 37 डिग्री पर पहुंच गयी. वहीं, देर शाम तक गर्म हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि आगमी 19 जून तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इसके बाद हवा में बदलाव होने, बादल छाने और माॅनसून आने के आसार है. उसी दिन से 40 डिग्री के नीचे तापमान आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version