17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में कूलर तक हुए बेअसर, बेचैन हुए लोग

मौसम के तल्ख तेवर ने लोगों को परेशान कर दिया है. तेज धूप और लू के बीच लोग बेहाल हो गये हैं. मौसम विभाग ने गोपालगंज में सोमवार की सुबह 8 बजे के बाद लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया.

गोपालगंज. मौसम के तल्ख तेवर ने लोगों को परेशान कर दिया है. तेज धूप और लू के बीच लोग बेहाल हो गये हैं. मौसम विभाग ने गोपालगंज में सोमवार की सुबह 8 बजे के बाद लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया. विभाग ने अगले दो दिनों तक किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने की बात कही है. ऐसे मौसम में दोपहर की तेज धूप में कुछ देर भी चलने वाले लोगों को पसीने से तर-बतर होना पड़ा. कूलर और एसी भी गर्मी नहीं कम कर पा रही है. लोग करवटें बदलकर रातें काट रहे हैं. रात के गर्म होने के कारण लोगों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. उमस भरी पुरवा हवा 18.2 किमी की रफ्तार से चलने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. शहर के बंजारी रोड, जनता सिनेमा रोड, हजियापुर रोड, जादोपुर रोड, मेन रोड में दोपहर एक बजे से शाम पांच तक बिल्कुल सन्नाटा दिखा. दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में तो लोग अपने घरों में दुबके रहे. बकरीद की छुट्टी रहने के कारण कलेक्ट्रेट रोड में भी वीरानगी दिखी. बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घरों से निकलें, तो गर्मी से बचाव के पूरे इंतजाम के साथ. इसके बाद भी गर्मी से हर व्यक्ति आजिज हो उठा है. मौसम विज्ञानी की मानें, तो कई सालों से 17 जून कभी इतना गर्म नहीं रहा है. 2023 में ही अधिकतम तापमान सिर्फ 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले साल मॉनसून समय से आने की वजह से जून में तपन कम हो गयी थी. लोगों को सिर्फ उमस भरी गर्मी का ही सामना करना पड़ रहा था. इस वर्ष जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.2, तो रात का पारा 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 46% रहने के कारण उमस और पसीना ने लोगों को बेहाल कर दिया. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद से नौतपा की शुरुआत होती है. यह दिन गर्मियों में सबसे गर्म नौ दिन माने जाते हैं. इस बार नौतपा 25 मई से लेकर दो जून तक रहा था. इस बीच तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक गया था. छह जून से फिर सूरज आग उगल रहे, तो धरती जल रही है. ऐसे में अगले दो दिनों तक 44 डिग्री के पार ही रहेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि निम्न दबाव नहीं बन पाने की वजह से माॅनसून दस्तक नहीं दे पा रहा है. गोपालगंज में 20 जून से मौसम में बदलाव हो सकता है. वहीं माॅनसून में हलचल नहीं हो रहा है. इसलिए मॉनसून की दस्तक के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. अब 24 जून को आसार बन रहे. निम्न दबाव नहीं बनने से प्री माॅनसून हवाओं में रोड़ा बना है. 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से माॅनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अब वहां से माॅनसून के आगे बढ़ने के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें