हर वाहनों की चेकपोस्ट पर सख्ती से होगी जांच

लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस नाका लगाया गया है. जहां स्टेटिक सर्विलांस टीम के अधिकारी आने वाले हर वाहनों की सघन जांच करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:26 PM

संवाददाता, गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस नाका लगाया गया है. जहां स्टेटिक सर्विलांस टीम के अधिकारी आने वाले हर वाहनों की सघन जांच करेंगे. बगैर जांच के जिले में वाहनाें की इंट्री नहीं होगी. शुक्रवार को डीडीसी अभिषेक रंजन की उपस्थिति में संयुक्त आयुक्त राज्य कर प्रशांत कुमार द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण समाहरणालय सभा कक्ष में कराया गया. संबंधित प्रशिक्षण में चुनाव में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन, अधिक चुनावी खर्च पर रोक लगाने, अवैध अस्त्र-शस्त्र, मादक द्रव्य तथा असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए विधान सभावार स्टेटिक सर्विलांस टीम में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को उनके अधिकार व कर्तब्य को बताया गया. डीडीसी ने कहा कि निर्देश दिया गया कि जांच के क्रम में सौम्य व्यवहार रखना है,जिससे लोग जांच में सहयोग करें. यहां निगरानी के लिए बनाया गया चेकपोस्ट जिसमें बैकुंठपुर विधानसभा के राजापट्टी मसरख जाने वाली सड़क पर हरदिया मोड पर. मलमलिया रोड और डुमरिया मोहम्मदपुर पर चेक पोस्ट बनाया गया है.विधानसभा बरौली के बरौली से महराजगंज जाने वाली रोड मोड़ के पास नेवरी पुल ,माधोपुर बाजार की तरफ जाने वाली मार्ग और ग्राम विशंभर पुर से बरौली धर्म परसा होते हुए विशंभरपुर बड़हरिया सीवान मार्ग,वहीं सदर विधानसभा में तीन चेक पोस्ट जिसमें हरखुआ चीनी मिल क्रॉसिंग के पास, थावे मोड़ स्टेशन जाने वाली पुरानी थाना के पास, यादोपुर मंगलपुर ब्रिज पर. विधानसभा कुचायकोट के बथना कुटी एनएच पर कुशीनगर जाने वाली सड़क ,पकड़ी तरेया सुजान की तरफ जानेवाला मार्ग, कोटनारहवां पथ पर गोपालपुर जानेवाले मार्ग तथा भोरे विधानसभा के जगतौली पीकेट के पास, भागीपट्टी मीरगंज समउर पथ पर, पगरा बाजार एवम् हथुआ विधानसभा के छाप मोड़ मीरगंज, कोयलादेवा ओपी,मिर्जापुर बाजार पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है. अवैध अस्त्र-शस्त्र, मादक द्रव्यों पर नजर प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को नकद, जेवर,अवैध अस्त्र-शस्त्र, मादक द्रव्य पर विशेष जांच करने को कहा गया है. प्रतिदिन उसका रिपोर्ट भी विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version