व्यय प्रेक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्रमें चेक पोस्टका किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उड़नदस्ता के द्वारा सघन जांच शुरू कर दी गयी है. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के उद्देश्य से सतत निगरानी की जा रही है.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उड़नदस्ता के द्वारा सघन जांच शुरू कर दी गयी है. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के उद्देश्य से सतत निगरानी की जा रही है. व्यय प्रेक्षक ने सभी चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच की गयी. निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि अवैध शराब के बिहार में प्रवेश को रोकने के लिए गोपालगंज जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी को बढ़ाया जाये. इसको लेकर व्यय प्रेक्षक प्रदीप शर्मा के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित सभी मल्टी एजेंसी जांच चौकी कटेया के पकहा, भागीपट्टी विजयीपुर के पगरा, भोरे के जगतौली एवं कुचायकोट के बलथरी का औचक निरीक्षण किया. वहीं अवैध शराब के परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्था का अनुश्रवण भी किया गया. चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद, शराब, मादक पदार्थ एवं मुफ्त में बॉटे जाने वाली समाग्री साड़ी, धोती, टी-शर्ट इत्यादि के अवैध परिवहन को रोका जा सके. जांच के क्रम में कोई व्यक्ति 50 हजार से अधिक की नगदी राशि लेकर परिवहन करते पाया जाता है तो राशि को जब्त की जायेगी. जांच पड़ताल के बाद ही राशि लौटने का कार्य किया जायेगा. उनके द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि जांच की प्रक्रिया के क्रम में आम आदमी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करेंगे एवं पारदर्शिता एवं शालीनता के साथ अपने कार्य को करेंगे. व्यय प्रेक्षक के साथ सहायक व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है