Loading election data...

बैकुंठपुर व बरौली के प्रखंड और अंचल के कैशबुक में गड़बड़ी पर जतायी नाराजगी

डीएम मो मकसूद आलम के निर्देश पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी प्रधान सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के क्रम में सभी प्रधान सहायक से लंबित सीडब्लूजेसी व एमजेसी मामलों में प्रगति की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:53 PM

गोपालगंज. डीएम मो मकसूद आलम के निर्देश पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी प्रधान सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के क्रम में सभी प्रधान सहायक से लंबित सीडब्लूजेसी व एमजेसी मामलों में प्रगति की जानकारी ली. आवश्यक निर्देश देते हुए निश्चित अवधि में शपथ लेने को निर्देशित किया. अपर समाहर्ता ने बताया कि डीएम द्वारा व्यापक पैमाने पर स्थानांतरण किया गया. सभी संबंधित स्थानांतरित स्थल पर अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि बरौली अंचल के औचक निरीक्षण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी, जिसमें फरवरी के पश्चात कैश बुक नहीं लिखी गयी है. आगत-निर्गत पंजी अधूरी है. अमीन की अमानत पंजी भी अधूरी मिली. वहां के प्रधान सहायक अकाउंटेंट के साथ-साथ नजारत के भी प्रभार में हैं, जो सरकारी नियमावली के प्रतिकूल है. डीएम द्वारा कमेटी बनाकर बैकुंठपुर अंचल का भी औचक निरीक्षण कराया गया. वहां भी कैश बुक में कमियां पायी गयी हैं. अपर समाहर्ता द्वारा सभी को अगली बैठक में कैश बुक पूर्ण कर लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सीडब्लूजेसी के काउंटर एफिडेविट विशेष सतर्कता के साथ ससमय बनाकर दाखिल करना सुनिश्चित करें. विभिन्न मदों की लंबित राशि को यथाशीघ्र नजारत को वापस करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा रूपा रानी और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक ने एक-एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. संबंधित समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों एवं जिला कार्यालय के प्रधान सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version