25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया का फर्जी टिकट व साउथ अफ्रिका का फर्जी वीजा बनानेवाले रैकेट का खुलासा, गिरफ्तार एजेंट भेजे गये जेल

एयर इंडिया का फर्जी टिकट और साउथ अफ्रिका का फर्जी वीजा देकर ठगी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नगर थाने की पुलिस ने 15 पासपोर्ट और विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड बरामद करने के साथ ही दो शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये एजेंटों से पूछताछ करने के बाद दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया.

गोपालगंज. एयर इंडिया का फर्जी टिकट और साउथ अफ्रिका का फर्जी वीजा देकर ठगी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नगर थाने की पुलिस ने 15 पासपोर्ट और विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड बरामद करने के साथ ही दो शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये एजेंटों से पूछताछ करने के बाद दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये एजेंट में कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी जुल्फकार आलम के पुत्र इश्तेखार आलम, अताउल अली के पुत्र तौफीक आलम शामिल हैं. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि यह गिरोह विदेश भेजने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेता है और फर्जी एयर इंडिया का टिकट और वीजा देकर ठगी करता है. सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले प्रतुम कुमार ने इस मामले को लेकर नगर थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों एजेंटों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान अन्य एजेंट फरार हो गये. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीवान के बसंतपुर थाने के सिवार गांव के रहनेवाले प्रतुम कुमार ने एजेंटों पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि एक लाख रुपये की सैलरी पर साउथ अफ्रिका भेजने के लिए अकाउंट में 60 हजार रुपये लिये गये. नगर थाने के बंजारी स्थित वर्ल्ड विजन में पैसे की डील हुई और फर्जी एयर इंडिया का टिकट देकर दिल्ली भेज दिया गया. दिल्ली में फर्जी वीजा मिला, जिसे देने के बाद मुंबई से साउथ अफ्रिका की फ्लाइट पकड़ने काे कहा गया. जांच में वीजा और टिकट दोनों फर्जी पाया गया. जब एजेंट को इसकी सूचना दी गयी, तो उसने दिल्ली में ही एक कमरे में सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा, बाद में वहां से भागकर घर पहुंचे. गोपालगंज आकर पैसा मांगने पर हत्या करने की धमकी दी जाने लगी. पुलिस ने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है, उनमें कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी जुल्फकार आलम के पुत्र इश्तेखार आलम, अताउल अली के पुत्र तौफीक आलम, उचकागांव थाने के जगरनाथ गांव निवासी सुखदेव चौहान के पुत्र मंटू कुमार चौहान, एनडीएम टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर तकिया याकूब के संचालक व मांझा थाने के छवहीं गांव निवासी निजामुद्दिन अंसारी शामिल हैं. इनमें इश्तेखार आलम और तौफीक आलम को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि दो फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गोपालगंज के कई ऐसे एजेंट हैं, जो बिहार पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं. विदेश भेजने के लिए मोटी रकम लेकर फर्जी वीजा और टिकट बनाकर ठगी कर रहे हैं. एनआइए की ओर से इसके पहले गिरफ्तार एक एजेंट से पूछताछ की गयी थी. वहीं, कई ऐसे एजेंट हैं, जिनकी जांच एसपी स्वर्ण प्रभात गोपनीय तरीके से करा रहे हैं. एसपी का कहना है कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाले एजेंट पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें