Loading election data...

बिजली बिल से बना ली फर्जी जीएसटी आइडी, फर्जी किरायानामा बना लगायी करोड़ों की चपत

गोपालगंज जिले के बरौली में बिजली के बिल से फर्जी नाम पर जीएसटी बना कर तथा दूसरे के मकान को किराये पर कागज में दिखा कर फर्जी कंपनी का निर्माण दिखाकर करोड़ों की ठगी की गयी है. मामला गांधीनगर मुहल्ले का है,

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:13 PM

बरौली (गोपालगंज). जैसे-जैसे हम सभी साइबर युग में आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे कागजी और ऑनलाइन ठगी भी बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में बिजली के बिल से फर्जी नाम पर जीएसटी बना कर तथा दूसरे के मकान को किराये पर कागज में दिखा कर फर्जी कंपनी का निर्माण दिखाकर करोड़ों की ठगी की गयी है. मामला गांधीनगर मुहल्ले का है, जहां भड़कुइयां के दामोदर सिंह के बेटे संदीप उर्फ अभिनंदन कुमार सिंह किराये पर मकान लेकर आइटी मैनेजमेंट के नाम से कंप्यूटर की शिक्षा देते हैं. यह संस्थान करीब 15 वर्षों से काम कर रहा है और यह मकान मुन्ना श्रीवास्तव का है. फर्जीवाड़ा करने वालों ने अभिनंदन कुमार सिंह द्वारा लिये गये बिजली कनेक्शन के बिल का उपयोग कर जिसे वे किराये पर लिये हैं, उस घर का मालिक उनको बनाते हुए फर्जी किरायानामा एक फर्जी कंपनी शिवा एग्रोवेट के नाम से बनाया है. जबकि, इस नाम की कंपनी का कोई अस्तित्व ही नहीं है. फर्जी मकान मालिक और फर्जी किरायानामा 23 जून, 2021 को बना है. तबसे अब तक करोड़ों का सालाना टर्नओवर कंपनी द्वारा हो चुका है. शिवा एग्रोवेट नाम की फर्जी कंपनी की मालिक सुप्रिया कुमारी, पति चंद्रभान प्रताप सिंह, रतनसराय गांव निवासी हैं और किरायानामा उन्हीं के नाम से है, जिस पर संदीप सिंह का फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब संदीप सिंह के मोबाइल पर आयकर विभाग से फोन आया और जीएसटी के खिलाफ टैक्स जमा करने की बात कही गयी. फोन पर बताया गया कि आपके जीएसटी नंबर पर चार सालों में कई करोड़ का टर्नओवर बकाया है, जिसे जमा कराएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फोन पर जीएसटी के बारे में जानकर संदीप सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गयी, क्योंकि उनके द्वारा कोई जीएसटी नहीं लिया गया है. मामले की तह तक जाने के बाद पता चला कि उनके नाम पर फर्जीवाड़ा कर जीएसटी बनाया गया है व फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ाें का कारोबार किया गया है. संदीप सिंह ने मामले की जानकारी थाने में देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version