12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में एशियन कंपनी के नाम पर बन रहा था नकली पेंट, छापेमारी के दौरान खुलासा

स्थानीय थाना क्षेत्र के अटवा कर्ण गांव में कई सालों से एशियन कंपनी के नाम पर नकली पेंट बनाने का धंधा चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने नकली पेंट बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

हथुआ. स्थानीय थाना क्षेत्र के अटवा कर्ण गांव में कई सालों से एशियन कंपनी के नाम पर नकली पेंट बनाने का धंधा चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने नकली पेंट बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया गया. इसके साथ ही लाखों रुपये के पेंट से भरे स्टोर रूम को भी सील कर दिया है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो चुके थे. बताया जाता है कि बांबे हाइकोर्ट के आदेश पर कंपनी के अधिकारी, कोर्ट की ओर से प्रतिनियुक्त रिसीवरों की टीम के साथ हथुआ पहुंचे. इसके बाद हथुआ पुलिस के साथ अटवा दुर्ग के सुबास तिवारी के मकान में छापेमारी की गयी, जहां टीम ने पेंट से भरे एक स्टोर रूम को सील कर दिया है. वहीं इस नकली पेंट बनाने का आरोपित तथा कारीगर मौके से फरार हो गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एशियन कंपनी को इसके नाम पर नकली पेंट बनाने की सूचना मिली थी. इसको लेकर एशियन कंपनी ने बांबे कोर्ट में काॅपीराइट के तहत मुकदमा दायर किया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद एशियन नाम का प्रयोग कर नकली पेंट बनाने वाली कंपनियों पर छापेमारी का आदेश दिया. इसको लेकर पटना हाइकोर्ट के छह वकीलों को रिसीवर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया. एशियन कंपनी के अधिकारी ने वकीलों की टीम तथा पुलिस के साथ पहुंचकर छापेमारी की. पेंट की फैक्ट्री में पुलिस की छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. हथुआ बाजार में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कई और जगह नकली पेंट बनाने की सूचना है, पुलिस की टीम वहां भी छापेमारी करने वाली है. इसको लेकर बाजार के व्यवसायियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें