Loading election data...

भोरे में नवजात की मौत के बाद भड़के परिजनों ने किया हंगामा

एक निजी क्लिनिक में इलाजरत नवजात की मौत के बाद भड़के लोगों ने डॉक्टर के क्लिनिक पर तोड़फोड़ की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को बचाया और उसे थाने ले आयी. इसके बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:59 PM

भोरे (गोपालगंज). एक निजी क्लिनिक में इलाजरत नवजात की मौत के बाद भड़के लोगों ने डॉक्टर के क्लिनिक पर तोड़फोड़ की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को बचाया और उसे थाने ले आयी. इसके बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बंतरिया गांव के संदीप यादव के घर की एक महिला ने 25 जुलाई को एक नवजात को जन्म दिया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद घर के लोगों ने उसे भोरे में स्थित डॉ बीके सिंह के यहां भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. साथ ही बच्चे को ऑक्सीजन लगाकर ले जाने की बात कही. परिवार के लोग गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद उसके शव के साथ परिजन और ग्रामीण भोरे पहुंचे और डॉक्टर के क्लिनिक पर तोड़फोड़ करने के साथ ही मारपीट भी की. सूचना मिलने पर पहुंची भोरे पुलिस ने भीड़ से डॉक्टर को बचाया और उसे हिरासत में लेकर थाने चली आयी. पुलिस ने तत्काल ही नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया और गुस्साये लोगों को शांत कराया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. बाद में डॉक्टर को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version