Loading election data...

भैंस चराने गये किसान की तालाब में डूबने से मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव के भैंस चराने गये किसान की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:51 PM

सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव के भैंस चराने गये किसान की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. मृत किसान गंगवा गांव का 43 वर्षीय हरेंद्र सिंह है. हरेंद्र सिंह शनिवार को सुबह 10 बजे अपनी भैंस को चराने बखरौर टोला गंगवा के चंवर में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. काफी देर तक जब हरेंद्र सिंह घर वापस नहीं पहुंचा, तो उसे खोजने कुछ ग्रामीण चंवर की तरफ गये, जहां तालाब में उसका शव पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. उधर, किसान की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा रहा. हरेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. इसकी अभी शादी नहीं हुई थी. वो गंगवा गांव में अपनी मां के साथ रहता था. हरेंद्र की मौत के बाद बूढ़ी मां का बुढ़ापे का सहारा छिन गया है. गांव के लोग भी इस घटना को लेकर गम में डूबे हैं. बुजुर्ग मां बेहोश पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version