29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को श्री अन्न की खेती के लिए मिलेंगे बीज के साथ दो हजार रुपये

मोटा अनाज को श्री अन्न के तौर पर नयी पहचान मिली है. जिले में श्री अन्न की खेती के लिए कृषि विभाग की ओर से पूरी ताकत लगाकर 133 क्लस्टर तैयार किया है.

गोपालगंज. मोटा अनाज को श्री अन्न के तौर पर नयी पहचान मिली है. जिले में श्री अन्न की खेती के लिए कृषि विभाग की ओर से पूरी ताकत लगाकर 133 क्लस्टर तैयार किया है. मक्के की खेती 226 एकड़ में तो कुल मिलेट 3111 एकड़ में खेती की तैयारी की गयी है. इसके लिए 10 व 25 किसानों को मिलाकर कुल 133 क्लस्टर बनाया गया है. मोटे अनाजों में मक्का, ज्वार, बाजरा, जौ, कोदो, सांवा, मडुआ की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. श्री अन्न योजना के तहत मोटा अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर को-ऑडिनेटर व किसान सलाहकार के द्वारा चयनित किसान को बीज का किट दो हजार रुपये जमा करा कर दिया जायेगा. वह राशि उनके खाते में वापस आ जायेगी. खेती के बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जांच करेंगे जांच के बाद किसान काे दोबारा दो हजार रुपये का अनुदान भी दिया जायेगा. जाहिर है कि मौसम की प्रतिकूलताओं के बीच भी मोटा अनाज की बढ़िया उपज ले सकते हैं. एक तरफ धान और गेहूं की खेती में खाद, उर्वरक से लेकर सिंचाई और निगरानी का काफी खर्च आता है तो वहीं मोटा अनाज कम पानी, बिना खाद-उर्वरक और मौसम की प्रतिकूलताओं के बीच 20 प्रतिशत कम लागत में ही पैदा हो जाता है. खरीफ मौसम में जून-जुलाई का महीना मोटे अनाज की बोआई के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है. मोटे अनाजों में अहम स्थान रखने वाले मक्का, बाजरा, ज्वार, मड़ुआ, कंगनी, कोदो, चीना आदि की बोआई का यह सही वक्त है. इसकी बोआई जून के अंत और जुलाई के शुरुआत में होती है. मोटे अनाज यानी श्री अन्न फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें