20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ी में बेटे के विवाद को सुलझाने गये पिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पकड़ी गांव में बेटे के विवाद को सुलझाने गये पिता की विवाद के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने इस घटना में हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मृत बुद्धेश्वर शर्मा 55 वर्ष की हार्ट अटैक की आशंका जता कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुचायकोट. पकड़ी गांव में बेटे के विवाद को सुलझाने गये पिता की विवाद के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने इस घटना में हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मृत बुद्धेश्वर शर्मा 55 वर्ष की हार्ट अटैक की आशंका जता कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे पकड़ी गांव के 55 वर्षीय बुद्धेश्वर शर्मा के पुत्र सोनू के साथ गांव के बगीचे में पड़ोस की महिला हृदया चौहान की पत्नी अनिता देवी के साथ विवाद हो रहा था. आवाज सुनकर बुद्धेश्वर चौहान विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे. वहां अपने बेटे को डांट कर समझाया. इस दौरान विवाद के क्रम में ही गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. परिजन कुचायकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बुद्धेश्वर शर्मा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव को लेकर पकड़ी गांव स्थित हृदय चौहान के दरवाजे के सामने सड़क पर रख दिया. गांव के लोग अभी जुट ही रहे थे कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सब इंस्पेक्टर गोल्डेन पांडेय, प्रिंस कुमार के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुद्धेश्वर शर्मा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मौके पर एफएसएल टीम ने भी पहुंचकर अपनी जांच शुरू की. पुलिस की ओर से वैज्ञानिक स्तर पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है. वहीं, अधेड़ की मौत के बाद पकड़ी गांव में मृतक के दरवाजे पर के घर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी बासमती देवी व परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह उर्फ मनु सिंह, सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण सिंह व धनंजय सिंह सहित तमाम लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें