गोपालगंज. सिधवलिया थाने के शेर गांव में शनिवार की दोपहर जंगली जानवर के हमले में एक महिला किसान की मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम इंदु देवी है, जो शेर बाजार निवासी हरेंद्र प्रसाद की पत्नी थी. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. किस जानवर ने हमला किया किसी ने नहीं देखा. ग्रामीणों ने आदमखोर जानवर के होने की आशंका जतायी है. हालांकि महिला की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर क्राइम सीन तैयार कर एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया कि इंदू देवी खेत में सोहनी कर रही थी, इसी दौरान कोई जंगली जानवर पहुंचा और उसके गर्दन पर हमला कर जान ले ली. घटना के दौरान पास में ही महिला की बेटी सोहनी कर रही थी, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी. पुलिस आपराधिक गतिविधि से भी जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
जिला वन पदाधिकारी मेघा यादव ने कहा कि पूरी रात वन विभाग विभाग की टीम को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों से को-आर्डिनेट कर जानवर के बारे में पता लगा रही है और इसकी जांच कर रही है. अबतक की जांच में जानवर का कोई पग मार्क नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की बेटी पास में ही सोहनी कर रही थी, लेकिन किसी ने जानवर को देखा नहीं है. महिला द्वारा शोर भी नहीं किया गया. महिला की गर्दन पर जख्म मिला है और ब्लड गिरने से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है. वन विभाग की टीम जानवर के हमले होने के आरोपों पर गहनता से जांच कर रही है. महिला की हुई मौत मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारियों की मानें, तो संदिग्ध मामला है. मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हो सकेगा. शुरुआती जांच में ग्रामीणों ने जंगली जानवर के हमले से महिला की मौत होने की बात कही है. पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन तैयार कर जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम की मदद भी जांच में ली जा रही है. जानवर के हमले से महिला की मौत हुई है तो जानवर आसपास में ही होगा, इसलिए वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है.धर्मपरसा में सड़क हादसे में बरौली के किसान की मौत
गोपालगंज. शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गयी. घटना मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव की है. मृतक का नाम नूर बसर है, जो बरौली थाना क्षेत्र के विशेसरपुर गांव का निवासी था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बड़हरिया से बाइक से घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार हादसा कैसे हुआ, किसी को पता नहीं चल सका. कुछ लोगों ने नीलगाय के छलांग लगाने से मौत होने की बात कही, तो वहीं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है